सफाई कर्मियों की सैलरी की फाइल को आगे बढ़ाने में स्वास्थ्य अधिकारी ने की देरी, आयुक्त ने थमाया नोटिस, पूछा- इतनी देरी क्यों हुई?

0
104

22 दिसंबर 2018 भिलाई।  नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य अधिकारी आईएल यादव एक बार फिर निगम आयुक्त के निशाने में आ गए हैं। सफाई कर्मियों की सैलरी के लिए नश्ती देरी से बनाने के आरोप में आयुक्त एसके सुंदरानी ने उन्हें नोटिस थमाया है। आयुक्त सुंदरानी ने जारी नोटिस में कहा है, नाली, सड़क, बाजार, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, स्वच्छ भारत मिशन के अतिरिक्त गैंग ड्राइवर और हेल्पर के रुप में कार्यरत सफाई कामगारों के नवंबरमाह का पारिश्रमिक भुगतान के लिए नस्ती जोन-1 जोन आयुक्त द्वारा पारिश्रमिक भुगतान की नस्ती परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग में भेजा  गया। बावजूद परीक्षण के बाद नस्ती में हुए विलंब के लिए आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस के माध्यम से कारण पूछा है।

वेतन  के लिए किया था निगम का घेराव

जानकारी के मुताबिक, जोन-1 के सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को निगम ऑफिस का घेराव किया था।  शुक्रवार को एक दिवसीय प्रदर्शन कर निगम प्रबंधन का ध्यानाकर्षण करवाया था। पारिश्रमिक भुगतान में हुए 6 दिन के विलंब को आयुक्त ने गंभीर अनियमितता मानते हुए नोटिस में जवाब मांगा है कि उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देश है कि सफाई कार्य में लगे श्रमिक का पारिश्रमिक भुगतान किये जाने के लिए माह के प्रथम सप्ताह में ही सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर भुगतान की कार्यवाही किए जाने के निर्देश है। उक्त निर्देश का अवहेलना किया गया जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित हैं। नोटिस में 03 दिवस के भीतर समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here