पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लेकर जिला कांग्रेस गरियाबंद का धरना प्रदर्शन.. जिला अध्यक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ कही ये बातें..

0
404

गरियाबंद@परमेश्वर साहू 29 जून, 2020। जिला कांग्रेस कमेटी ने आज मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीजल में बेताशा बढ़ते दामों के लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय गरियाबंद कांग्रेस भवन में प्रदर्शन किया गया। पश्चात राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा गया।इसके बाद जिला काग्रेंस भवन गरियाबंद मे काग्रेंस कार्यकर्ताओ की बैठक रखा गया। जिसमें वरिष्ट जनो ने अपने विचार रखे ।

अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद भावसिंह साहू ने पेट्रोल डीजल की मुल्य वृद्धि पर केन्द्र के मोदी सरकार के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने 6 वर्ष के कार्यकाल मे डीजल पर उत्पादन शुक्ल 820 प्रतिशत और पेट्रोल पर 558 प्रतिशत की बेताहशा मुल्य वृद्धि कर डंका बजा रहा है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंग साहू ने कहा है कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर असफल साबित हुआ है, इसमें कीर्तिमान रचा है। मजदूर, किसान, बेरोजगार युवा, व्यापार, लघु उद्योग, मध्यम वर्ग सब में केन्द्र की भाजपा सरकार के प्रति नाराजगी है। उन्होंने कहा कि आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। कोरोना संक्रमण काल मे प्रवासी मजदूर, छात्रों को सही समय में वापस भेजने का निर्णय लेने मे असफल रहा हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यममत्री माननीय भुपेश बघेल ने प्रवासी मजदुर ,गरीब ,किसान , व्यपार एंव छात्रो के जनहीत से जुड़े नित नई योजना धरातल पर ला रहे है । जिसका लाभ प्रदेशवासीयो को मिल रहा है । भावसिंह साहू ने कहा कि मेरे जिला काग्रेंस बनने के बाद प्रथम कार्यक्रम है । आगे बड़ी लड़ाई लड़नी है ,जिसमे समस्त काग्रेंस की सहयोग अपेक्षा रखता हूं। मेरा पुरा प्रयास रहेगा कि जिला काग्रेंस के विभिन्न प्रकोष्टो जिसमे महिला काग्रेंस ,सेवा दल ,युकां,NSUI, को पुरा सम्मान है ।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि कच्चा माल का रेट कम है तो, केन्द्र सरकार डीजल पेट्रोल का रेट कम होना चाहिये। लेकिन कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को जगाने का काम किया है। राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने डीजल पेट्रोल के मुल्य वृद्धि का विरोध किया है।

धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस, अध्यक्ष भावसिंह साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, नरेन्द्र देवागन, गरियाबंद शहर अध्यक्ष तिरिक सिन्हा, गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष बिरु यादव, छुरा ब्लाक अध्यक्ष राजीव ठाकुर, अध्यक्ष अमलीपदर तपेश्वर ठाकुर ब्लॉक देवभोग सुकचंद बेसरा, ब्लॉक अध्यक्ष मैनपुर मनोज मिश्रा दुर्गाचरण अवस्थी, यूगल किशोर पांडे, कृष्णकुमार शर्मा, भुपेन्द्र चन्ग्राकर कुजल यादव, ओमकार सिंह ठाकुर, मनहरण साहू, दुर्गाप्रसाद सिन्हा, डिलेश्वर देवागन, मोहम्मद सफी, ठाकुर राम साहू, गजेन्द साहू, भागीरथी सिन्हा, रदींत ठाकुर, हरमेश चावड़ा, संदीप सरकार, अमित मिरी तिरथ, अरुण मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।