प्रदेश में लगातार पैर पसार रहा डेंगू , 4500 से ज्यादा मरीज आए सामने…..

0
140

भोपाल। प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिले डेंगू के चपेट में आ चुके है। राजधानी भोपाल में 24 घंटे मे डेंगू के 9 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही भोपाल में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 366 पहुंच गया है।

पिछले 1 महीने में भोपाल में डेंगू के 258 नए केस आए। वहीं प्रदेश में अब तक साढ़े चार हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले मंदसौर जिले में सामने आए हैं। यहां अब तक 1060 मरीज मिल चुके हैं। उधर संस्कारधानी जबलपुर में भी डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां तकरीबन 600 मरीज सामने आ चुके हैं।