छत्तीसगढ़ में डेंगू का कहर, 200 के करीब पहुंचा मरीजों का आंकड़ा…..

0
178

रायपुर, 18 अगस्त 2021। राजधानी रायपुर में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार क राजधानी में एक साथ मिले 22 नये मरीज के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल रायपुर में 200 के करीब डेंगू के मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना का कहर कम होते ही जिस तरह से डेंगू ने राजधानी में पैर पसारा है, उसके बाद लोगों में डर गहरा गया है।

सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज रामकुंड आये हैं, पिछले दिनों एक बच्ची की भी डेंगू से मौत हो गयी थी।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर है, जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है, वहीं तत्काल इलाज की भी व्यवस्था की जा रही है। रामकुंड की 8 साल की बच्ची समेत गुढ़ियारी की 60 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल डेंगू अपना कहर बरपाएगा। इसके पीछे कोई साइंटिफिक कारण नहीं है, लेकिन ऐसा देखा गया है कि हर तीसरे साल डेंगू के मरीज बढ़ते हैं।