लोन दिलाने के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी मामले में सख्त हुई भूपेश सरकार, DGP ने सभी एसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश..

0
102

रायपुर 17 मई 2019। छत्तीसगढ़ में किसानों को  लोन का प्रलोभन देने  और धोखाधड़ी  के मामले में भूपेश सरकार ने  सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। मीडिया के माध्यम से लगातार मिल रही शिकायतों पर डीजीपी ने सभी जिले के एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं। डीजीपी के आदेश में कहा गया है कि सभी एसपी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

बस्तर का मामला सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस

बस्तर में दो किसानों को जेल भेजे जाने के बाद लगातार इस बात की खबरें मीडिया में आ रही थी कि कुछ ऐसे ठग गिरोह हैं, जो किसानों को अंधेरे में रखकर लोन दिलाने के नाम पर हजारों रुपये वारे न्यारे कर रहे हैं। 

गिरोह के ये लोग अनपढ़ और मजबूर किसानों को ऋण दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ऋण राशि खुद ही हजम कर जाते हैं और बाद में मुश्किल में किसान पड़ जाते हैं।

डीजीपी ने एसपी को इस बात का निर्देश दिया है कि वो अपने ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारी को अभियान चलाने का आदेश दें और ऐसे ठग गिरोह पर कार्रवाई सुनिश्चित करायें।

साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर किसानों की तरफ से ठगी की कोई घटना की शिकायत दर्ज करायी जाती है, तो उस पर भी गहराई से जांच कराकर कार्रवाई की जाये।

डीजीपी ने इस संबंध में की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी खुद भी मंगायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here