धमतरी कलेक्टर ने जिले के चारों BEO को जारी किया शो-कॉज नोटिस, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम, इलेक्शन ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर गिरी गाज..

0
476

धमतरी 18 अप्रैल, 2019। धमतरी जिले में चुनाव के दौरान कलेक्टर रजत बंसल ने बड़ी कार्रवाई की है। इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने धमतरी जिले के चार BEO को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। जिन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पर कलेक्टर की गाज गिरी है, उनमें धमतरी के BEO डीआर गजेन्द्र, कुरूद के BEO डीपी सिंह , मगरलोड के BEO प्रदीप शर्मा , और नगरी के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी दास शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन सभी बीईओ को इलेक्शन के दौरान पोलिंग पार्टी के लिए नोडल अफसर बनाया था। इन्हें सभी को पोलिंग पार्टी के रवानगी व उनके वापसी की मानिटरिंग के साथ-साथ रिजर्व पोलिंग पार्टी को भी ड्यूटी पर नियुक्त करने की जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन इन अफसरों ने अपनी ड्यूटी नहीं निभायी, जिसके बाद कलेक्टर सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रजत बंसल ने सभी पर कार्रवाई की है।

कलेक्टर ने इन सभी अफसरों को इलेक्शन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने का दोषी पाया है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानित नियमों के खिलाफ है। कलेक्टर ने उक्त चारों अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है। आदेश में साफ कहा गया है कि समय सीमा में अगर जवाब नहीं दिया, सभी के खिलाफ एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here