छत्तीसगढ़ में नये कृषि कानून को लेकर विधानसभा में हो सकती है चर्चा.. जल्द बुलाया जा सकता है विशेष सत्र..

0
70

रायपुर। संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने बताया है कि विधानसभा का विशेष सत्र 27 और 28 अक्टूबर को बुलाया जा सकता है। इस विशेष में छत्तीसगढ़ के नए कृषि कानून को लेकर चर्चा की जाएगी। चौबे ने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार नए कृषि कानून बनाने का निर्णय लिया है, इस विशेष सत्र में उसे परित किया जाएगा।

इस दो दिवसीय विशेष सत्र के लिए राज्यपाल को सरकार ने फाइल भेज दी है। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह के बयान पर चौबे ने कहा कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद वह खाली बैठे हैं, पार्टी ने भी पूछ-परख कम कर दी है, ऐसे में वह बयान देकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं। रमन को स्वयं का आत्मवलोकन करना चाहिए।