पत्थरबाजी को लेकर हुआ विवाद, गाड़ी में सवार लोगों ने अपहरण कर हत्या की घटना को दिया अंजाम ….

0
77
crime scene tape focus on word 'crime' in cenematic dark tone with copy space

23 सितंबर 2019 ,बिलासपुर।बिलासपुर में युवक के अपहरण के बाद कत्ल मामले सामने आया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि गाड़ी पर पत्थरबाजी को लेकर विवाद के बाद खौफनाक जुर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में 10 में से 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है। 10 आरोपियों ने मिलकर युवक के अपहरण और हत्या के मामले को अंजाम दिया था। दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार तड़के सीपत के मटियारी में 19 वर्षीय युवक जयकिशन शिकारी का अज्ञात गाड़ी सवार लोगों ने अपहरण कर लिया था। बाद में कोटा के गनियारी में युवक की अधजली लाश मिली। पुलिस मामले में तफ्तीश कर ही रही थी कि इसी बीच पुलिस को संदिग्ध गाड़ी का सुराग मिला और पुलिस गाड़ी के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गयी।

पुलिस ने 1 नाबालिग सहित 8 आरोपी पवन कारोबारी, अजय रात्रे, आकाश लास्कर, आनेश लास्कर, अमन रात्रे और अभिषेक रात्रे को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार सभी आरोपी जरहाभाठा क्षेत्र के हैं। लक्ष्मी रात्रे और जय रात्रे मामले में फरार हैं।

जंगल से पिकनिक मनाकर वापस बिलासपुर लौट रहे थे ,जानें जुर्म का कारण…..
बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी सीपत के जंगल से पिकनिक मनाकर वापस बिलासपुर लौट रहे थे।इसी बीच मटियारी के पास पत्थरबाजी में गाड़ी को हुए नुकसान के कारण आरोपियों ने पहले युवक का अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर शव को जलाकर कोटा के गनियारी क्षेत्र में फेंक दिया।बहरहाल घटना में प्रयुक्त गाड़ी जब्त करने साथ अपहरण व हत्या का जुर्म दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी करने में पुलिस को सफलता मिलेगी।