जिला पंचायत सदस्य कृतिका ने बांटे पौधे… पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प..

0
163

बालोद@ अनीश राजपूत। जिले के जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू ने खैरतराई गांव में स्थानीय लोगों को पौधे बांटे गए। जिसके बाद उनके साथ मिलकर तालाब किनारे पौधे भी लगाए। कृतिका साहू ने सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आज जो परिस्थितियां निर्मित हो रही है उसमें पर्यावरण संरक्षण बेहद अनिवार्य है जैसे हम एक बच्चे का पालन पोषण करते हैं वैसे ही पौधों का पालन पोषण करें जितना सुख हम पौधों को देंगे उतनी ही खुशी हमें प्रकृति देगी।

खैरतराई में पर्यावरण त्यौहार जैसा माहौल था वहां के लोगों ने खुशी-खुशी सैकड़ों की संख्या में पौधे रोपित किए और पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प भी लिया।

सरपंच मोहन सिंह साहू ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के माध्यम से पौधा रोपित किया जा रहा है और पंचायत भी इसमें बढ़-चढ़कर आगे आई है उन्होंने पंचायत के तरफ से कहा कि वे इन पौधों के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे साथ ही गांव के अन्य क्षेत्रों में भी पर पौधारोपण करेंगे।

जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू ने बताया कि आज पौधारोपण की महती आवश्यकता है पौधा रोपण से जल संरक्षण तो होता ही है अपितु पर्यावरण का संतुलन बना रहता है हमें पर्यावरण के संरक्षण के लिए सदैव आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एक जिला पंचायत सदस्य होने के नाते वे सदैव अग्रणी रहेंगे और उन्होंने कहा कि विकास पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। परंतु पर्यावरण के दोहन के साथ नहीं बल्कि पर्यावरण को साथ लेकर विकास हमारी प्रतिबद्धता होनी चाहिए इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।