बारिश के सीजन में न खाए भाजी, इधर चरोटा भाजी खाने से एक ही परिवार के 6 लोग हुए बीमार, एक की मौत…

0
145

राजनांदगांव 21 जुलाई, 2019। डोंगरगांव से लगे ग्राम मटिया में निवासरत साहू परिवार के छह सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इलाज के लिए सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की हालात गंभीर थी तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के मुताबिक परिवार ने सब्जी में चरोटा भाजी बनाई थी। इसके अलावा पकोड़े भी खाए थे। इसे से ही इंफेक्शन फैला और लोग बीमार पड़ गए। मामले की जानकारी सीएमएचओ को भी नहीं थी। जब उनसे पूछा गया तो वे हड़बड़ाए और जानकारी लेकर साझा की। उन्होंने ब्लॉक के अफसरों को जानकारी साझा नहीं करने के लिए फटकार भी लगाई। जानकारी अनुसार 18 जुलाई को मटिया निवासी श्याम बाई साहू (60) के यहां चरोटा भाजी की सब्जी बनाई गई थी। सब्जी खाने के बाद परिवार के छह सदस्य बीमार पड़ गए। जिसमेंे श्याम बाई भी शामिल थी। 19 जुलाई की शाम अत्यधिक तबियत बिगड़ने से श्याम बाई की मौत हो गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here