मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की करतूत, फ्रैक्चर हुआ था बाया हाथ लेकिन दाहिने पर लगाया प्लास्टर..

0
70

26 जून 2019, दरभंगा। बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छिपी नहीं है। कुछ दिनों पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज की कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें बदहाल इमारत नजर आ रही थी। इमारत की हालत को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मरीजों और यहां तक कॉलेज के स्टॉफ की जिंदगी भी खतरे में है। इन सबके बीच दरभंगा मेडिकल कॉलेज से लापरवाही की खबर आई है। फैजान नाम का एक लड़का टूटे हुए हाथों के साथ अस्पताल में दाखिल हुआ। डॉक्टरों ने इलाज भी किया। लेकिन उसके बायीं हाथ की जगह दाहिने हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया। मरीज के परिवार का कहना है कि यह घोर लापरवाही है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से उन्हें दवा मुहैया नहीं कराई गई। इस मामले में जांच होनी चाहिए।


बाएं की जगह दाएं हाथ में लगाया प्लास्टर

दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फैजान नाम के बच्चे के बाएं हाथ में फ्रैक्चर था। डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर उसके बाएं हाथ की जगह दाएं हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया। फैजान की मां का कहना है कि उन्हें अस्पताल में एक गोली तक नहीं दी गई। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की।

स्वास्थ मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश

इस पूरे मामले पर दरभंगा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कॉलेज एवं अस्पताल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि स्वास्थ मंत्री ने मुझसे इस मामले में बातचीत की है। इस सिलसिले में जिम्मेदार लोगों से पूछताछ की जा रही है। मैं इस तरह की लापरवाही की घोर निंदा करता हूं। इस घटना के लिए जो जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here