छत्तीसगढ़ में अब बिना ट्रायल के या जुगाड़ से नहीं बनवाए जा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, भूपेश सरकार ने रोक लगाने का दिया आदेश…

0
77

02 जून 2019, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वाहन चालकों को प्रशिक्षण के बाद ही लाइसेंस जारी करने का निर्देश दिया है। शनिवार को परिवहन विभाग की बैठक में सीएम ने जुगाड़ यानी बिना ट्रायल के जारी होने वाले लाइसेंसों पर सख्ती से रोक लगाने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के माध्यम से ड्राइविंग को प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाए। इससे युवा न केवल कुशलतापूर्वक वाहन चला सके, बल्कि उन्हें परिवहन के व्यापक क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके। सीएम ने वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर हाट-बाजारों में और स्कूल-कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाने निर्देश दिए। बैठक में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर व विभागीय अफसर शामिल थे।

नए वाहनों की स्पीड के कारण बढ़ी दुर्घटनाएं

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि नये वाहनों की स्पीड अधिक होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी है।
  • सीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए निर्धारित मानकों का अनिवार्यत: पालन करवाएं।
  • यह देखा गया है कि खदान क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों में अनिवार्य रूप से नंबर प्लेट, पार्किंग लाइट आदि नहीं होते हैं जिसके कारण दुर्घटनाएं होती है।

ओवर लोडिंग रोकने के निर्देश

  • मुख्यमंत्री ने खदान और औद्योगिक क्षेत्रों में ओवरलोडिंग रोकने प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया।
  • उन्होंने इस संबंध में सभी धर्मकांटाओं (वे-ब्रिज) को आपस में कम्प्यूटर के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिए।
  • अधिकारियों ने बताया कि वे-ब्रिज को आपस में जोड़ने से परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here