सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने शासकीय विश्राम गृह में किया तोड़फोड़….

0
519

लोरमी, 24 अगस्त 2021। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोरमी के ब्लॉक अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव सहित दो अन्य शासकीय शिक्षक अकत ध्रुव और गिरीश राजपूत का कारनामा सामने आया है। शासकीय विश्राम गृह में तोड़फोड़ किया है। रेस्ट हाउस में कांच के टुकड़े बिखरे पड़ें हैं।

दरअसल, कल रात लगभग 8:30 बजे लोरमी के शासकीय विश्रामगृह में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा वहां पदस्थ कर्मचारी से खाना बनाकर खिलाने की मांग की गई। मौके पर मौजूद विश्रामगृह के कर्मचारी विनोद साहू ने रेस्ट हाउस इंचार्ज अमन शर्मा से बात कराया। इस बीच नेता और कर्मचारी के बीच हुई बातचीत में कर्मचारी ने कहा कि पैसा देंगे तो खाना बनेगा या एसडीओ से बात कर लीजिए।

इसी बात को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष गुस्से में आ गए और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव के द्वारा वीआईपी कमरे में तोड़फोड़ कर दिया गया। जहां टेबल का कांच क्षतिग्रस्त होकर कमरे में बिखर गया, जिसकी लिखित शिकायत विश्रामगृह के कर्मचारियों ने लोरमी के एसडीएम कार्यालय सहित थाने में करते हुए जल्द ही कार्रवाई की मांग की गई है।

आपको बता दें कि कल प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का जन्मदिन था। ऐसे अवसर पर भी कांग्रेस के पदाधिकारी और अन्य सहयोगियों के द्वारा सरकारी रेस्ट हाउस में जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे दिया। आरोप यह भी है कि कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शराब के नशे में धुत था, जिनके द्वारा बदतमीजी करते हुए तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है।

वहीं इस पूरे मामले को तूल पकड़ता देख कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सागर सिंह ने कहा कि इस तरीके से घटना नहीं होनी चाहिए। मुझे इस पूरे मामले की जानकारी मिली है, लेकिन घटना में यदि सच्चाई है तो इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों को देते हुए उनके निर्देश में आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

वहीं इस पूरे मामले में ब्लॉक अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं पथरिया कार्यक्रम से आने के बाद रेस्ट हाउस फ्रेस होने गया था। इस दौरान बाथरूम से बाहर कमरे में आया तो फिसल कर गिर गया और मेरे गिरने से वहां पर रखे टी टेबल का ग्लास टूट गया है। साथ ही शराब के नशे में धुत होकर मेरे द्वारा तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया जा रहा है, वह झूठा है।

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए जल्द ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।