घने कोहरे की वजह से ट्रेनों में लगी ब्रेक, 25 ट्रेनें रद्द, 30 ट्रेने चल रही हैं लेट.. दिल्ली एयरपोर्ट से 16 फ्लाइटें की गई डाइवर्ट, 4 फ्लाइट कैंसिल..

0
68

नई दिल्‍ली। कश्मीर के विक्षोभ और उत्तर-पश्चिम हवाओं के चलते सोमवार को दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। दिल्‍ली से होकर आने जाने वाली नार्दर्न रेलवे रीजन की 30 ट्रेनें देर से चल रही हैं जबकि कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्‍यता की वजह से सामान्‍य ऑपरेशन निलंबित हैं जबकि 16 फ्लाइटों को डायवर्ट (16 flights diverted) करना पड़ा है। वहीं चार उड़ानें रद (Four flights cancelled at Delhi airport) कर दी गई हैं। 

कोहरे का कहर, नहर में गिरी कार, छह लोगों की मौत

Low Visibility in Delhi-NCR Due to Fog दिल्‍ली-एनसीआर में कोहरे के कारण डीएनडी फ्लाइवे पर लोगों को भारी जाम Traffic jam on DND का सामना करना पड़ा। घने कोहरे में सड़क नहीं दिखाई देने के कारण दनकौर थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। दनकौर की खेरली में रविवार देर रात को एक अर्टिका कार नहर में गिर गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। हादसे में मरने वाले लोग संभल के हैं। बताया जाता है कि अर्टिका कार में 11 लोग सवार थे जो संभल से दिल्ली जा रहे थे।

अगले 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम

दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ानें बाधित हुई हैं और विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ में मुश्किलें पेश आ रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे तक दिल्‍ली वालों को कड़ाके की सर्दी और कोहरे से निजात नहीं मिलने वाली है। पहली जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। ऑल इंडिया वेदर बुल‍ेटिन में कहा गया है कि दिल्‍ली-एनसीआर में तीन जनवरी तक आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

दिल्‍ली में 2.2 डिग्री पर पारा

शीतलहर के साथ ही पाला पड़ने से उत्तर भारत में मुश्किलें बढ़ गई हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है। कोहरे की वजह से रेल और वायु के साथ सड़कों पर भी यातायात प्रभावित है। राष्ट्रीय राजधानी के लोधी रोड इलाके में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के बाकी हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम विभाग की मानें तो 31 दिसंबर से मौसम करवट ले सकता है।