ट्रेनें रद्द: उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली ‘फेनी’ चक्रवात के कारण कई ट्रेनें रद्द, ज्यादातर पुरी जाने वाली ट्रेनें हुई प्रभावित.. देखिए ट्रेनों की सूची.. रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर..

0
82

रायपुर 02 मई, 2019। पूर्व तट रेल्वे से प्राप्त बुलेटिंग के अनुसार, उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात ‘‘फेनी‘‘ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ गाड़ियो को रद्द और मार्ग परिवर्तित किया गया है। जिसकी विवरण इस प्रकार है।

रद्द होने वाली गाडियां –

  1. दिनांक 03 मई, 2019 को पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 02 एवं 03 मई, 2019 को पुरी से हरिद्रार के लिए छूटने वाली 18477 पुरी-हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस रद्द रही ।
  3. दिनांक 03 मई, 2019 को पुरी से सिरडी साई के लिए छूटने वाली 18407 पुरी-सीडी साई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  4. दिनांक 03 मई, 2019 को पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली 18425 पुरी- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  5. दिनांक 02 मई, 2019 को पुरी से अजमेर के लिए छूटने वाली 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रही ।
  6. दिनांक 07 मई, 2019 को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  7. दिनांक 04 मई, 2019 को पुरी से गाधीधाम के लिए छूटने वाली 22974 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  8. दिनांक 03 मई, 2019 को दुर्ग से पुरी के लिए छूटने वाली 18426 दुर्ग- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  9. दिनांक 02 मई, 2019 को बालसाड से पूरी के लिए छूटने वाली 22909 बालसाड- पुरी एक्सप्रेस रद्द रही।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां –
इसी प्रकार कुछ गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है जो इस प्रकार है।

  1. दिनांक 02 मई, 2019 को 18507 विशाखापटनम–अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से विजयवाडा –टिटलागढ़–सम्बलपुर होते हुए चल रही है।
  2. दिनांक 03 मई, 2019 को 07149 सिकंदराबाद–कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से काजीपेट-बल्लारशाह–नागपुर–झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here