दुर्ग के लिए बड़ी सौगात, शंकरनाले का होगा सुदृढ़ीकरण, दुर्ग विधायक अरूण वोरा के साथ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और मेयर चंद्रिका ने रखी नींव, आखिर इससे क्या होगा फायदा…

0
62

03 मार्च 2019 दुर्ग। शहर के मध्य से गुजरने वाले शंकर नाले के सुदृढ़ीकरण हेतु 14 करोड़ के कार्य का भूमिपूजन रविवार को विधायक अरुण वोरा, महापौर चंद्रिका चंद्राकर, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय एवं नवनियुक्त आयुक्त सुनील अग्रहरि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पिछले कई वर्षों से बार-बार प्रयासों के बाद भी ऐन केन प्रकारेण शंकर नाले का कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया था। आरोप-प्रत्यारोप के बीच कार्य करवाने की इच्छाशक्ति में कमी स्पष्ट नजर आई।

भूमिपूजन के अवसर पर विधायक अरुण वोरा ने कहा कि शहर के मध्य से होकर गुजरने वाले शंकर नाले का सुदृढ़ीकरण आवश्यक है। हर वर्ष बरसात के दिनों में कोई ना कोई जनहानि होती है। आखिरकार शहर की बहुप्रतीक्षित मांग कांग्रेस की सरकार आने के बाद पूर्ण होने जा रही है। हमारी सरकार जनहित के कार्यों के लिए संकल्पित है नाले का नवनिर्माण जनभावनाओं के अनुरूप किया जाना चाहिए। उन्होंने निगम अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कार्य को अतिशीघ्र एवं लोगों की भावना के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाएं। शंकर नाला निर्माण सही समय पर पूर्ण होना चाहिए न सिर्फ कार्य की क्वालिटी बल्कि जनसुविधाओं को भी ध्यान में रख के कार्य का निष्पादन कराएं। इस दौरान सभापति राजकुमार नारायणी, नेता प्रतिपक्ष लिखन साहू, लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, एमआईसी के सदस्य एवं पार्षदगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here