दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. घटारानी मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
179

गरियाबंद@परमेश्वर कुमार साहू। प्रसिद्ध घटारानी मंदिर में बीते दिनों चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में  दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वही उसके दुसरे साथी की तालाश जारी है, आरोपी राजनंदगांव और गरियाबंद जिले के मंदिरो में धूमकर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस को सुचना मिली थी कि एक संदिग्घ व्यक्ति आभूषण बेचने की फिराक में हैं, पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके युवक को गिरफ्तार कर लिया, युवक ने मंदिरो में चोरी करने की बात कबूल की है, आरोपी युवक का नाम संतोष गुप्ता है, जो खुद को राजनांदगांव के गैंदाटोला का रहने वाला बता रहा है वही उन्होंने अपने दुसरे साथी का नाम रुपेश कुमार दर्रो बताया है जो भानुप्रतापपुर जिले के आमाकडा गॉव का रहने वाला है, पुलिस दुसरे आरोपी की तालाश में जुटी है, पुलिस ने आरोपी से एक लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर बरामद किये है, वही आरोपी ने बाकि जेवर रुपेश के पास होने का दावा किया है, जिसमें आधा किलो चांदी का हार, चांदी की एक बडी छत्ररी, मंगलसुत्र एंव अन्य देवी आभूषण शामिल है।

इन मंदिरो में की चोरी

दुर्ग कोतवाली पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने जनवरी में अबांगढ चोकी के दंतेश्वरी मंदिर, मोहला छुरिया मंदिर, गरियाबंद के घटारानी मंदिर और हाल ही में गंडई के मॉ नर्मदा देवी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, दुर्ग कोतवाली पुलिस ने सबंधित थानो को इसकी सुचना जारी कर दी है।