दुर्ग : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण, इन निर्माण कार्यों की दी सौगात….

0
180

दुर्ग, 25 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने रविवार को भिलाई-3 चरोदा नगर निगम के वार्ड क्रमांक-38 में एनएसपीसीएल के सहयोग से बने 28 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि इस गांव के विकास के लिए वे हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं।इसी कड़ी में इस सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया है।

इस सामुदायिक भवन के बन जाने से लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए अन्य स्थानों पर किराया के भवन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा उन्हें रियायती दर पर अपने ही वार्ड में सुसज्जित भवन उपलब्ध होगी। वहीं उन्होंने भिलाई- 3 चरोदा नगर निगम के कमिश्नर को मंच से निर्देशित भी किया कि भवन का किराया कम से कम किया जाए।

उन्होंने कहा कि इस गांव के विकास के साथ ही साथ सौंदर्यीकरण तथा पर्यावरण अनुकूल माहौल स्थापित करने में नगर निगम और वार्ड पार्षद श्री नरेंद्र वर्मा के कार्यों की सराहना की। साथ ही कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए गुरु रूद्र कुमार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी पूर्वक त्यौहार मनाने और अपने आपको सुरक्षित रखने की अपील की है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने ग्रामीणों की सभी मांगों को पूरा किया।

मंत्री गुरु रुद्र कुमार के पास मिले सभी आवेदनों पर तत्काल समस्या का निराकरण किया। उन्होंने कार्यक्रम में घोषणा करते हुए यादव समाज को सामाजिक भवन निर्माण, पटेल-मरार समाज को अतिरिक्त भवन निर्माण, गांव में दुर्गा पूजा एवं सांस्कृतिक आयोजन के लिए शेड निर्माण की सौगात दी। इसके अलावा सोमनी में ओपन जिम बनाने की भी घोषणा की गई।

वहीं क्रिएटिव क्लब और महिला कमांडो को आर्थिक सहयोग देने की मंच से घोषणा की।

इस अवसर पर नगर पालिका निगम भिलाई-चरोदा के सभापति विजय जैन, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, ब्लॉक कांग्रेस भिलाई-चरोदा के अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, मंत्री प्रतिनिधि कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भिलाई चरोदा सुजीत बघेल, शासकीय हाई स्कूल सोमनी के अध्यक्ष सलेन वर्मा, वार्ड पार्षद नरेंद्र वर्मा, पार्षद राजेश दांडेकर समेत समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे।