दुर्ग यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीएड का रिजल्ट जारी, अपोलो कॉलेज के छात्रों ने फिर मारी बाजी, शत्-प्रतिशत रहा रिजल्ट कृति प्रिया पहले स्थान पर.. M.Ed में एडमिशन के लिए 16 अगस्त आखिरी तारीख..

0
202

दुर्ग 11 अगस्त, 2019। बीएड का रिजल्ट जारी हो गया है। हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार भी अपोलो कॉलेज के छात्रों ने बाजी मारी है। कॉलेज का रिजल्ट 100% रहा।
कॉलेज में फर्स्ट पोजिशन पर कृति प्रिया रही सेकंड में नेहा सालोमन और थर्ड पर सुरेखा प्रधान रही। इस तरह से पूरे कॉलेज का 100 परसेंट रिजल्ट रहा। अब M.Ed कोर्स के एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। जिन छात्रों को M.Ed कोर्स में एडमिशन लेना है। वे जल्द ही अप्लाई करें। अपोलो कॉलेज में लिमिटेड सीट्स होने की वजह से छात्रों को एडमिशन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती हैं। ऐसे में वे जल्दी कॉलेज जाकर ऐडमिशन करा ले। बता दे M.Ed के एडमिशन के लिए लिए 16 अगस्त तक आखिरी तारीख है।

गौरतलब है कि एम एड पाठ्यक्रम के प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। अपोलो कॉलेज 2009 से संचालित M.Ed कोर्स में अध्ययनरत शोधार्थियों के लिए परीक्षा परिणाम अब तक बेस्ट रहा है। जिसमें सीता अग्रवाल पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर की टॉपर लिस्ट में रही है। जिन्हें कॉलेज द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। एम एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 9131706251 और 8770899610 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

अपोलो कॉलेज क्यो हैं खास, पढ़िए

  • कॉलेज की उपलब्धियां है कि यहां के छात्र प्लेसमेंट के जरिए सभी कॉलेजों, गवर्नमेंट और नान गवर्नमेंट स्कूलों में पढ़ा रहे है। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से कॉलेज के प्रशिक्षार्थी एलुमनी सदस्य के रूप में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पद एवं भूमिकाओं में कार्यरत है। 
  • कॉलेज में हर साल प्रशिक्षार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रावीण्यता में स्थान हासिल करते रहे है। एम.एड. कोर्स के फस्ट बैच की स्टूडेंट सीता अग्रवाल ने टॉप किया था।
  • एमएड से रेणु तिवारी और महफूज आलम, बीएड से नेहा श्रीवास्तव और विनीता तथा डीएलएड से शुभंम सिन्हा और सगीर अंसारी ने मेरिट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।
  • बीएड की दीपशिखा सक्सेना, भाग्यवती चापड़ी, पिंकी शर्मा, रूचिता गोलछा, पायल देवांगन, उपासना साहू, सरेखा प्रधान, कृतिप्रिया, दीपनीता कर्माकर, निकिता सरदार और एमएड की अनिता शालिनी टोप्पो, सोनाली दास, दिनेष पाण्डेय, अनुप्रिया, चंदा साहू, प्रीति कुमारी राय, प्रषांत गुप्ता, राजीव रंजन, अंषु मिश्रा ने उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धियां हासिल की।
  • कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सालभर में कई इवेंट होते रहते है।
  • राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियां, वर्कशॉप, गेस्ट लेक्चर, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, इंटरकॉलेज कॉफ्रेंस गुडविल, एमएसएस आर्गनाइज़्ड कम्युनिटी एक्टीविटीज इन रुरल एरिया, गोद ग्राम में मेडिकल एंड अवेयरनेस कैंप का आयोजन करती है।
  • कॉलेज से प्रकाशित पत्रिका “अभिव्यक्ति“ छात्रों की सृजनात्मकता को अवसर प्रदान करती है।
  • इस कॉलेज में रिसर्च एक्टिविटी भी होते रहती है। इस साल 9 औऱ 10 अप्रैल को इंटरनेशन कॉफ्रेंस का आयोजन हुआ।
  • जिसमें देश-विदेश के विद्वान ने एजुकेशन और रिसर्च संबंधी विषयों पर चर्चा की। और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
  • अपोलो कॉलेज अपने छात्रों को मार्डन फैसिलिटी देती है। इस कॉलेज का कैंम्पस भी काफी बड़ा है।
  • कॉलेज में स्कॉलशिप, कैंटीन, हॉस्टल, वाई-फाई, ई-लाइब्रेरी, आउट डोर स्पोर्ट्स फैसिलिटी दी जाती है।
  • यहां आपको बैंक, एटीएम, स्टेशनरी और फोटोकापी शॉप, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, एम्बुलेंस आदि की सुविधाओं मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here