संपादक कांति बोस को मिलेगा वसुंधरा सम्मान, सीएम भूपेश बघेल और इंडिया टुडे के संपादक आएंगे भिलाई..

0
107

12 जुलाई 2019, भिलाई। कीर्तिशेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित और लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान 14 अगस्त को दोपहर साढ़े तीन बजे भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में होगा। इस बार वसुंधरा सम्मान वरिष्ठ पत्रकार तुषार कांति बोस को प्रदान किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर करेंगे। ‘इंडिया टुडे’ के संपादक अंशुमान तिवारी “अभिव्यक्ति की आज़ादी के मायने” विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में समारोह को संबोंधित करेंगे।

स्वागत समिति के अध्यक्ष विष्णु पाठक, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश बाजपेई, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह और वसुंधरा के अतिथि संपादक प्रो (डॉ) डीएन शर्मा ने बताया कि समारोह में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन व जल सरंक्षण पर केंद्रित वसुंधरा पत्रिका का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आचार्य डॉ. महेशचंद्र शर्मा की कृति “साहित्य और समाज” एवं सुप्रसिध्द प्रगतिशील रचनाकार रवि श्रीवास्तव पर केंद्रित ” छत्तीसगढ़ के आसपास” पत्रिका के विशषांक का भी लोकार्पण होगा। आयोजन समिति के सचिव मुमताज़, अरुण श्रीवास्तव, नरेंद्र बंछोर, अरविंद पाण्डेय एवं ऋषि गजपाल ने प्रबुध्दजनों से समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here