संविलियन हुए शिक्षाकर्मियों ने बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का जताया आभार…..

0
143

बीजापुर। संविलियन अधिकार मंच बीजापुर के द्वारा विधायक महोदय विक्रम मंडावी का समस्त संविलियन शिक्षाकर्मियों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। जिसमें संविलियन अधिकार मंच बीजापुर के जिला संयोजक लम्बोदर ठाकुर, मधुसूदन सिंह , विनोद बोरे एवं समस्त सदस्यगण रेखा,फगेश्वरी कांता, संध्या, राजिव, प्रशन्ना, संगीता,. मुक्ता, राकेश, मुकेश, नंदू, देवप्रकाश, पदमाकर, शंकर, नरेश, जीवन, विरेंद्र, अमित, परदेशी अन्य सदस्यों की उपस्थिति आभार व्यक्त किया गया है।

जिला संयोजक लंबोदर ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य से शिक्षाकर्मी प्रथा का पूर्णतः अंत हो गया है। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने चुनावी जनघोषणा पत्र में किए गए अपने एक बड़े वादे को आज पूर्ण कर दिया है जिसके तहत राज्य के संविलियन से वंचित सभी 16 हजार शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन हो गया है। अब आज से प्रदेश के सभी शिक्षक….. सहायक शिक्षक, शिक्षक एवँ व्याख्याता कहलाएंगे।

“उन्होंने कहा कि संविलियन से वंचित हजारों शिक्षाकर्मियों की पीड़ा को आज राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर दिया है जिसके लिए राज्य सरकार एवँ कैबिनेट में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों सहित सत्ताशीन सरकार के सभी सम्माननीयों एवँ मित्रों को दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद.. आभार.. साथ ही साथ संविलियन हो रहे राज्य के सभी 16 हजार नए शिक्षक साथियों को दिल से गाढ़ा-गाढ़ा बधाई… ।