चुनाव आयोग ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, 28 फरवरी के बाद देश में ट्रांसफर-पोस्टिंग बंद

0
82

29 जनवरी 2019, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इलेक्शन कमिशन ने देश के सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखकर 28 फरवरी तक सभी प्रशासनिक तैयारी और खासकर तबादला प्रक्रिया को पूरा कर लेने को कहा है। चुनाव आयोग ने अपने लेटर में स्पष्ट कहा है कि फरवरी के बाद न तो कोई तबादला होगा और न ही किसी अधिकारी की नियुक्ति हो सकती है। साथ ही चुनाव आयोग ने 2019 में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी चीफ सेक्रेटरी को नियुक्ति और तबादलों को लेकर लेटर लिख दिया है।

मार्च के पहले हफ्ते में चुनाव की तारीखों की घोषणा

  • बता दें कि चुनाव से पहले चुनाव आयोग की यह एक सामान्य प्रक्रिया की तरह है।
  • लोकसभा पैनल या विधानसभा चुनावों से पहले इस तरह के निर्देश जारी करने के लिए पोल पैनल के लिए यह सुनिश्चित करना सामान्य है कि अधिकारी किसी भी तरह से चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करें, ताकि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रहे।
  • बता दें कि मार्च के पहले हफ्ते में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।
  • चुनाव अप्रैल-मई में संभावित हैं। 3 जून से पहले नई लोकसभा का गठन करना है।
  • वहीं, 27 मई से पहले सिक्किम में नई सरकार का गठन होना है।
  • साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में क्रमश: 18 जून, 1 जून और 11 जून से पहले-पहले चुनाव करवाकर नई सरकार का गठन करना है।

चुनाव आयोग ने लेटर लिखकर कहा है कि इस चुनावी ड्यूटी पर बड़े स्तर पर सरकारी कर्मचारियों की जरुरत होगी। चुनाव आयोग और गृहमंत्रालय के बीच फरवरी के दूसरे सप्ताह में बैठक होगी जिसमें जिसमें चुनावों की तारीख और चरणों के बारे में चर्चा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here