हाथियों की मौत का सिलसिला बरकरार: रायगढ़ में एक और हाथी ने तोड़ा दम.. छत्तीसगढ़ में 6वीं मौत…

0
496

रायगढ़ 18 जून, 2020। छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिए धरमजयगढ़ वन मंडल परिक्षेत्र में एक और नर हाथी की मौत हो गई। हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर वन विभाग का अमला पहुंचा है। और जांच की जा रही है।

छाल रेंज के बेहरामार गांव में फिर एक हाथी की मौत से वन विभाग सकते में है। मौत का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक हाथी मुख्य बस्ती के पास रात में कटहल खाने आया था। दो दिनों के अंतराल में धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत दो हाथियों की मौत से वन विभाग सवालों के घेरे आ खड़ा हुआ है। हाथियों की मौत के मामले पर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म है।

बता दें अबतक छत्तीसगढ़ में 6 हाथियों की मौत हो चुकी है। इससे पहले तीन और हाथियों की मौत पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा था कि तीन मादा हाथियों की मौत के मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। तीन हाथियों के मौत पर जानकारी देते हुए कहा कि एक मादा हाथी की मौत हार्ट अटैक से, दूसरी की जहरीली पदार्थ खाने से औऱ तीसरी हाथिनी की मौत इफेक्शन से हुई है।

हाथियों की मौत के मामले में जांच टीम गठित

  • हाथियों की मौत के मामले में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि हाथियों की मौत को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसके लिए जांच दल गठित कर दी गई है।
  • जांच टीम में रिटायर्ड पीसीसीएफ केसी बेवरता की अध्यक्षता में टीम गठित की है। जिन्हें 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करनी होगी।

अध्यक्षता – केसी बेवरता , रिटायर्ड पीसीसीएफ
सदस्य – डॉ. आर पी मिश्रा, वन्य प्राणी विशेषज्ञ
सदस्य – डॉ. वर्मा, वरिष्ठ पशुचिकित्सक
सदस्य – डॉ. देवा देवांगन, वरिष्ठ अधिवक्ता
सदस्य – अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य प्राणी सचिव