जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में लश्कर का 1 कमांडर ढेर, CRPF कैंप पर ग्रेनेड अटैक से एक जवान घायल

0
72

06 फरवरी 2019, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में बुधवार को एक आतंकी ढेर हुआ है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले के चकोरा गांव में कुछ आतंकी छुपे हुए थे, तभी मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है, जो लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर बताया जा रहा है। पुलिस और सेना ने अपने ज्वॉइंट ऑपरेशन के जरिए इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है।

  • पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इरफान अहमद शेख नाम का आतंकी ढेर हुआ है, जो साउथ कश्मीर का स्थानीय निवासी है।
  • प्रवक्ता ने कहा कि शेख पुलवामा जिले का लश्कर कमांडर था, जो कई आतंकियों घटनाओं को अंजाम दे चुका था।
  • पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इरफान शेख के खिलाफ कई केस दर्ज थे।
  • सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया इरफान के खिलाफ सेना के ठिकानों को निशाना बनाने,आतंकी हमलों और ग्रेनेड अटैक करने जैसे घटनाओं को अंजाम देना का आरोप था।
  • फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि इसी ठिकाने पर अभी भी दो और आतंकवादी छुपे हुए हैं।
  • दूसरी तरफ, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के लारू इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर बुधवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया।
  • इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here