हवालात में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, थाने का पूरा स्टाफ सस्पेंड, मामले की न्यायिक जांच के आदेश..

0
117

11 अगस्त 2019, भितरवार/डबरा। ग्वालियर जिले के पुलिस थाना बेलगढ़ा की हवालात में 55 वर्षीय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने को लेकर शनिवार को देर रात तक विवाद होता रहा। परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों द्वारा हवालात में मारपीट करने से किसान की मौत हुई है।

दोषी पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर शव को थाने के सामने रखकर चक्काजाम किया गया। देर रात पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बेलगढ़ा थाने में शनिवार को मौजूद पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया। साथ ही तीन डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराने और न्यायिक जांच के आदेश दिए।

जानकारी के अनुसार, भितरवार विकासखंड के ग्राम बाजना निवासी सुरेश सिंह (55) पुत्र हरगोविंद सिंह रावत का गांव के ही खेमू शाक्य से शनिवार सुबह करीब आठ बजे खेत में मवेशी घुसने को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने सुरेश सिंह की रिपोर्ट नहीं लिखते हुए दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर सुरेश सिंह को हवालात में बंद कर दिया।

परिजन को शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव के ही व्यक्ति से सूचना मिली कि सुरेश सिंह बोल नहीं रहे हैं और उन्हें पुलिस भितरवार के सामुदायिक अस्पताल ले जा रही है। सुरेश सिंह का छोटा भाई अलप सिंह परिवार के अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने सुरेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजन ने भितरवार थाने के सामने शाम करीब सात बजे शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए डबरा, भितरवार, करहिया और बेलगढ़ा थानों का पुलिस बल तैनात किया गया।

कार्रवाई की गई है

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का कहना है कि मामले की जानकारी लगते ही थाने में शनिवार को मौजूद स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है। किसान का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराने और न्यायिक जांच कराने के आदेश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here