राज्य सरकार के आदेश के बाद भी बस संचालन से बस मालिकों का इनकार.. इन तीन मांगो पर अड़े बस संचालक.. विरोध के बाद परिवहन मंत्री ने आज बुलाई बैठक..

0
585

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने बस चलाने के लिए अनुमति दे दी थी। लेकिन बस संचालकों ने बस चलाने से इनकार कर दिया है। दरअसल बस संचालन को मिली अनुमति के बाद बस संचालको ने बस संचालन में असमर्थता जताई है। बस मालिकों का कहना है की उनकी 3 मांगे पूरी नहीं होने के कारण बस नहीं चलाएंगे। बस संचालको की इस घोषणा के बाद परिवाहन मंत्री ने आज बस संचालकों की बैठक बुलाई है। आपको बता दें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक आज दोपहर 2 बजे होगी।

  • -बता दें कि आज देर शाम राज्य सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिये राज्य में बस सेवा चालू करने की अनुमति दी थी।
  • -सरकार ने कुछ नियमों के साथ ये सेवा आज से चालू करने को कहा है।
  • -सरकार ने जिन नियमों के तहत बस चालू करने कहा है उनमें यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
  • -बस में गुटका, तम्बाकू और धूम्रपान करना प्रतिबंधित रहेगा।
  • ड्राइवर-कंडक्टर की ड्यूटी बारी-बारी से रहेगी।
  • -साथ ही बसों को रोजाना सैनिटाईज करना भी अनिवार्य होगा।