दो साल बाद भी राजनांदगांव हत्याकांड में आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस.. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुए एक्टिव…

0
110

रायपुर। राजनांदगांव में दो साल पहले हुए मर्डर मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है। 10 सितंबर 2018 को एक हत्याकांड में पुलिस अब तक आरोपी को नहीं खोज पाई है, जिसे लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुलिस अमले से नाराज हैं। दो साल पहले राजनांदगांव के रहने वाले 23 साल के शुभम नामदेव की किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। इस मामले में होम मिनिस्टर ने जवाब मांगा है।

  • हत्या के बाद शुभम के पिता रावेन्द्र कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को नहीं ढुंढ पाई है।
  • पुलिस से बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर जांच का हवाला देकर पिता को चुप करा दिया जाता था।
  • न्याय नहीं मिलने से परेशान पिता ने गृहमंत्री को अपनी परेशानी बताई। पूरा मामला जानने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस से नाराजगी जाहिर की है।
  • वहीं इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी का पता नहीं चल पाने से पिता भी परेशान और निराश है।
  • गृहमंत्री ने इस विषय की गंभीरता को समझते हुए पुलिस से अब तक की जांच का पूरा ब्यौरा मांगा है।
  • इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव को नई टीम गठित कर जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।