अनियमित कर्मचारियों का हर 10वां व्यक्ति होगा लीडर, महासंघ ने नेतृत्व को किया डी-सेंट्रलाइज

0
110

रायपुर।छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके लिए निर्वाचन आय़ोग 80 फीसदी मतदान कराने का लक्ष्य रखा है। इसी के मद्देनजर अपनी जिम्मेदारी को निभाने छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ ने बीड़ा उठा लिया है। अनियमित कर्मचारियों के इस संगठन ने मतदाता जागरुकता अभियान विकेंद्रीयकरण योजना से छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग में 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्यपूर्ति में सहयोग करने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रदेशभर के 1 लाख 80 कर्मचारियों के बीच पन्ना प्रभारी बनाया गया। जिसमें हर 10 व्यक्ति के बीच एक प्रमुख होगा। जोबाकि सभी को निर्देशित करेंगा। साथ ही अपने क्षेत्र की जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा। ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here