सहकारी बैंक के पूर्व-CEO ने की आत्महत्या… 1400 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में थे आरोपी… कार में मिली लाश…

0
576

बेंगलुरु 7 जुलाई, 2020। सहकारी बैंक के पूर्व सीईओ वासुदेव मैया की उनकी कार में मिली लाश। वासुदेव मैया पर बैंक में हुए 1400 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगा था। बताया उनकी कार घर से से कुछ मीटर दूर खड़ी पाई गई। जिसमे उनका मृत्य शरीर था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वासुदेव का घर बेंगलुरु के पूर्णप्रेरणा लेआउट में है। पुलिस के मुताबिक कार लॉक थी, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्‍होंने अपने आप को कार में बंद किया होगा और जहर खाकर उन्‍होंने आत्महत्या कर ली । पुलिस ने कहा कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

गौरतलब है कि यह बैंक इस साल जनवरी में उस समय सुर्खियों में आया था जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय अनियमितताओं की जांच शुरू की थी. केंद्रीय बैंक ने जनवरी के शुरू में अगले छह महीने तक कुछ प्रतिबंध लगाए थे, इसके तहत राघवेंद्र बैंक को आगे कोई लेनदेन करने की अनुमति नहीं थी और हर विड्रो की राशि की अधिकतम सीमा 35,000 रुपये तय कर दी गई थी।