प्रभारी मंत्री पहली बार पहुंचे अधिकारियों की बैठक लेने तो ग्रामीणों ने धान से तौल दिया, जानिए उसके बाद क्या हुआ..

0
68

28 जून 2019, धमतरी। प्रदेश के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा का आज धमतरी में दौरा था जहां उनका जमकर स्वागत हुआ। सबसे पहले वे संबलपुर गए जहां ग्रामीणों ने उनको धान से तौला। फिर वह सीधे अंगारमोती मां के दर्शन के लिए पहुंचे। दर्शन करने के बाद जिला पंचायत सभाकक्ष में उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कांग्रेस भवन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान शहर में अनेक जगहों में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

दोपहर जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुराजी गांव योजनांतर्गत नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी का जिले में बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाए और इसके लिए संबंधित विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर गम्भीरता से कार्य करें।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से शिक्षक की पदस्थापना हो ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के मूल अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में संलग्न शिक्षकों को तत्काल उनकी मूल शाला में पदस्थापना करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके अलावा किसानों को समय पर खाद-बीज का वितरण सुनिश्चित करने, बारिश से पूर्व नाले-नालियों की सफाई कराने, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाने, स्वच्छ पेयजल का वितरण सुनिश्चित करने, एंटी रैबीज व एंटी स्नेक बाइट के टीके की व्यवस्था स्वास्थ्य केन्द्रों में अनिवार्य रूप से करने तथा विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों का निर्देशित किया।

हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए जिले में संचालित सभी रेत खदानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिए। समीक्षा बैठक में सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव, धमतरी विधायक रंजना साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, नगर निगम महापौर अर्चना चौबे, जनपद पंचायत धमतरी अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा, मगरलोडअध्यक्ष निरूपा दाऊ सहित जिला पंचायत के सदस्य सहित कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बालाजी राव उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here