लाॅकडाउन से छुट मिलने पर वनोपज संग्राहकों में उत्साह… 8 समितियों के द्वारा 163 क्विंटल विभिन्न लघु वनोपज की खरीदी…

0
103

अम्बिकापुर@उपेन्द्र गुप्ता। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लगाए गए लाॅकडाउन को लघु वनोपज के भण्डारण एवं परिवहन में छुट मिलने से जिले के लघु वनोपज संग्राहकों में उत्साह देखा जा रहा है। सरगुजा जिले के सात वन परिक्षेत्र में लघु वनोपजों की खरीदी प्रारंभ होने से क्षेत्र के वनोपज संग्राहकों में खुशी की लहर फैल गई है। वन विभाग द्वारा 8 समितियों के माध्यम से वनोपजों की खरीदी संघ द्वारा निर्धारित दर पर किया जा रहा है। अब तक 163 क्विंटल वनोपज की खरीदी समितियों द्वारा की गई है तथा संग्राहकों को 1 लाख 99 हजार 114 रूपए की राशि का भुगतान किया गया है।

उपप्रबंध निदेशक आरबी सिंह ने बताया है कि सरगुजा जिले में अराष्ट्रीयकृत लघु वनोपजों का संग्रहण 14 समिति के माध्यम से किया जाता है जिसमें से अब तक 8 समितियों के द्वारा खरीदी प्रारंभ किया गया है। समितियों के द्वारा 200 संग्राहको को 1 लाख 99 हजार 114 रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 163 क्विंटल वनोपज का संग्रहण किया गया है जिसका कुल मूल्य 2 लाख 76 हजार 446 रूपए है। उन्होंने बताया है कि 17 अप्रैल तक चरौंटा बीज 97.31 क्विंटल, हर्रा 31.25 क्विंटल, बहेड़ा 24.50 क्विंटल, कुसमी लाख 1.05 क्विंटल, धवई फुल 6.50 क्विंटल, ईमली 1.80 क्विंटल, नागरमोथा 60 किलो का संग्रहण किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि जिले के सात वन परिक्षेत्र में संचालित वनोपज संग्रहण केन्द्रों में अधिकारी सहित कर्मचारी सतत् भ्रमण कर गुणवत्ता का निरीक्षण कर रहें हैं और संग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण वनोपज संग्रहण करने हेतु प्रेरित कर रहे है। अधिकारियों द्वारा वनोपज संग्राहकों को वनोपज संग्रहण के दौरान तथा संग्रहण केन्द्रों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी निर्देशों अनुपालन करने की समझाइस दी जा रही है। परिणामस्वरूप संग्राहक अनुशासित ढंग से वनोपजों का संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं।