जोगी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे अय्यूब खान राष्ट्रीय नेताओं के सामने कांग्रेस ज्वाइन किया, बोले- दुर्ग समेत सभी 11 सीट जीतेंगे…

0
107

5 मार्च 2019 रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जोगी कांग्रेस  कांग्रेस के नेता अब अपनी घर वापसी के लिए लगे हुए हैं। जहां पूर्व विधायक सियाराम कौशिक समेत विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 5 जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ने आज कांग्रेस में वापसी की है पेंड्रा की सभा में सीएम भूपेश बघेल में मुख्यमंत्री ने सभी को सदस्यता दिलाई। वहीं दुर्ग संभाग के पूर्व अध्यक्ष व जिला कार्यकारी अध्यक्ष अय्यूब खान ने आज जोगी पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है। जोगी कांग्रेस के नेता अय्यूब खान के अलावा दीपक भाटिया, दिनेश पाठक, सुदेश मिश्रा, प्रवीण कुमार, रॉबिन पाठक ने भी आज विधिवत रूप से कांग्रेस में वापसी की है। इन नेताओं को राजीव भवन में आज कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन किरणमई नायक और अब्दुल हमीद हयात ने गमछा पहनाकर प्राथमिक सदस्यता दिलाई। 

2 हफ्ते पहले दिए थे जोगी कांग्रेस से इस्तीफा

आपको बता दें अय्यूब खान ने 2 सप्ताह पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए कोर ग्रुप के मेंबरों को अपना इस्तीफा भेजा था तबसे अय्यूब खान की कांग्रेस वापसी की चर्चा जोरों पर थी ।

CM भूपेश और पुनिया से की थी मुलाकात

अय्यूब खान ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्वोेरौ, प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय सचिव संतोष कोलकुंडा, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा और दुर्ग जिले के कांग्रेस संगठन के अध्यक्षों से मुलाकात कर कांग्रेस वापसी की मंशा जाहिर की थी जिसके बाद आज उन्हें कांग्रेस भवन में सदस्यता दिलाई गई।

दुर्ग लोकसभा सीट जीत आने का संकल्प

इधर कांग्रेस वापसी करते ही अयूब खान ने दुर्ग लोकसभा सीट जिताने का संकल्प लिया है उन्होंने कहा देश में चुनाव होने जा रहा है तो ऐसे में हम सभी लोग  कांग्रेस में घर वापसी किए हैं अब दुर्ग लोकसभा में कड़ी मेहनत करके सीट जिताएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here