Exit Poll Delhi Election 2020: एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस का सूपड़ा साफ.. AAP को प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता की चाबी.. 70 में से 68 सीटों पर जीतने की संभावना.. भाजपा को 35 फ़ीसदी वोट..

0
89

Delhi Vidhan Sabha Chunav Exit Poll 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एग्जिट पोल के अंतिम नतीजे सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल के परिणाम बता रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापस आ सकती है। एग्जिट पोल के अंतिम परिणाम बताते हैं कि आप को 59 से 68 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। जबकि बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है। यह एग्जिट पोल आज तक और एक्सिस माई इंडिया ने दिल्ली के 14 हजार लोगों से बात करने के बाद तैयार किया है। इस चुनावी मुकाबले में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं। इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

दिल्ली चुनावों में शाम 6 बजे तक मतदान हुआ

दिल्ली में सुबह के वक्त मतदान काफी धीमा रहा
इस बार कुल 672 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
एग्जिट पोल के नतीजे आम आदमी पार्टी के हक में
एग्जिट पोल के मुताबिक AAP को मिल सकती हैं 68 सीट

इस बार भी नहीं खुलने वाला है कांग्रेस का खाता

2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. 3 सीटें बीजेपी के खाते में आई थीं। कांग्रेस और अन्य का खाता भी नहीं खुल पाया था। एग्जिट पोल के नतीजे कुछ वैसी ही तस्वीर सामने ला रहे हैं। आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी कांग्रेस और अन्य को कोई सीट नहीं मिलने वाली है। वहीं दूसरी ओर आप को 59 से 68 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है जबकि बीजेपी के पाले में 2 से 11 सीटें आ सकती हैं।

AAP के वोट शेयर में हुआ 2 फीसदी का इजाफा

पिछले विधानसभा चुनाव और इन चुनावों के बीच अगर तुलना करें तो आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में दो फीसदी का इजाफा हुआ है।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बोले- सभी एग्जिट पोल फेल हो रहे

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि सभी एग्जिट पोल फेल हो रहे हैं। बीजेपी को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी और केजरीवाल भी दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएंगे। मुझे उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो दिखा रहा है, कांग्रेस उससे बहुत बेहतर करेगी। बाकि परिणाम आने तक प्रतीक्षा करें।

विकास रहा दिल्ली के मतदाताओं का सबसे बड़ा मुद्दा

एग्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक जब दिल्ली के लोगों से पूछा गया कि मतदान करते समय उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या था तो सबसे ज्यादा लोगों ने विकास को अपना मुद्दा बताया। दूसरे नंबर पर महंगाई और तीसरे पर बेरोजगारी रही।

दिल्ली की जनता केजरीवाल को ही देखना चाहती है अपना CM

एग्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक जब दिल्ली की जनता से उनके अगले सीएम चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो 54 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को ही चुना जबकि दूसरे नंबर पर 21 फीसदी लोगों ने मनोज तिवारी के नाम पर सहमति जताई। केन्द्रीय मंत्री हर्ष वर्धन को 10 प्रतिशत लोगों ने अपना सीएम बनवाना चाहा। जबकि कांग्रेस नेता के लिए सिर्फ 4 फीसदी लोगों ने सहमति जताई।

दिल्ली में केजरीवाल को मिला पूर्वांचली और हरियाणवी वोटरों का भरपूर साथ

इस विधानसभा चुनाव में कम्युनिटी वाइज वोट शेयर को देखा जाए तो लोगों ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है. AAP के साथ दिल्लीवासी (55 फीसदी), पूर्वांचली (55 फीसदी), हरियाणवी (54 फीसदी), राजस्थानी (61) और अन्य (55 फीसदी) रहे।

मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल को किया चैलेंज

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल के नतीजों खारिज करते हुए कहा कि ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे।

बीजेपी सांसद ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से नकारा

बीजेपी की बैठक में भाग लेने पहुंची बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल सही नहीं हैं क्योंकि ये एक हफ्ते पुराने हैं। हम भी बाहर गए थे और लोगों से बात की थी। हम अभी तक गिनती ही कर रहे हैं और इन लोगों ने इतनी जल्दी कैसे गिनती कर ली। समीक्षा बैठक सामान्य बात है। आप जानते हैं कि हर कोई शिकायत करने के लिए तैयार है लेकिन बाहर जाकर मतदान करने के लिए तैयार नहीं है। अंतिम वक्त में अधिकतर लोग वोट करने के लिए बाहर निकलते हैं।