आदिवासी बच्चों के स्कूल में बनाए जा रहे हैं एक्सपायर बेसन के पकौड़े, मध्यान भोजन में मिला मरा हुआ मेंढक, SDM ने कहा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

0
65
Expired gram flour pakodas are being made in the school for tribal children, dead frog found in the mid-day meal, SDM said that action will be taken against the culprit.

बलरामपुर। जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. आदिवासी बच्चों के विद्यालय में मध्यान भोजन के समय अचार से मरा हुआ मेंढक मिला हैं. इसके साथ ही एक्सपायरी डेट बेसन से बच्चों के लिए पकौड़े बनाए जा रहे हैं. पूरा मामला एकलव्य आवासीय विद्यालय में आदिवासी बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का हैं.

यह पूरी घटना बलरामपुर रामानुजगंज स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की हैं. जब विद्यालय में भोजन का समय होता हैं. तब बच्चे अचार के डब्बे से अचार निकलते हैं. तो आचार डब्बे के अंदर मारा हुआ मेढक मिलता हैं. वही दूसरी तरफ़ एक्सपायर बेसन के पकौड़े बनाये जा रहें थे विधालय कुछ लोग बता रहे हैं कि बेसन को एक्सपायर हुए 3 महीना हो चुका हैं. बातों को अनदेखा कर खाने की सामग्री तैयार की जा रही हैं.

पहले भी भोजन को लेकर हों चुकी हैं शिकायत,

ध्यान भोजन में हुई गड़बड़ी को लेकर बच्चों नें पहले भी पूर्व आचार्य के खिलाफ इसकी शिकायत की थी. शिकायत के तुरंत बाद प्राचार्य के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में अटैच किया गया था. उनकी जगह पर नए प्राचार्य को पदभार दिया गया था. एक बार फिर नये प्राचार्य के देख रेख में हुई हैं लापरवाही जिसके कारण बच्चों के थाली में मरा हुआ मेंढक और एक्सपायरी डेट बेसन से पकौड़े बनाया जा रहा है