युवती की मौत पर परिजनों ने जांच कराने की लगाई गुहार.. पुलिस करें हत्या का मामला दर्ज.. आरोपी समेत उनके दोस्तों की भी हो गिरफ्तारी..

0
92

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ इलाके में 22 साल की सीमा साहू की जहरखुरनी से हुई मौत को परिजनों ने हत्या बताया है। सीमा साहू के परिजनों और सौकड़ों ग्रामीण आज एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां एएसपी यूबीएस चौहान को ज्ञापन सौंपकर जांच कराने की मांग की है। इधर परिजनों ने गुरुवार को कहा कि मामले में डोंगरगढ़ पुलिस हत्या का अपराध दर्ज नहीं कर रही है।

  • राजनांदगांव के एएसपी यूबीएस चौहान को दिए ज्ञापन में परिजनों ने यह भी कहा कि आरोपित मोहन वर्मा के साथ तीन युवक और थे, जो उनकी बेटी की हत्या में शामिल थे, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
  • परिजनों ने पीएम रिपोर्ट की उच्चस्तरीय जांच कराकर घटना में शामिल अन्य युवकों पर भी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।

  • बता दें कि राजनांदगांव की डोंगरगढ़ पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपित मोहन वर्मा को रिमांड पर जेल भेज दिया है, लेकिन परिजन पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।
  • इसके चलते परिजनों ने एएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना 16 नवम्बर 2019 की है, जिसमें सीमा की मौत हो गई थी।
  • एएसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिली है। संबंधित थाने से मामले में जांच कर यदि हत्या का मामला बनता हो तो दर्ज करने कहा जाएगा।