मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

0
120

फिल्म। भारत के मशहूर संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी में से संगीतकार श्रवण राथौड़ ने गुरुवार, 22 अप्रैल को आखिरी सांसे लीं। वो कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे। श्रवण को पहले से स्वास्थ्य समस्या थी जो कोरोना वायरस संक्रमण के बाद गंभीर हो गयी, इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पत्नी और बेटा भी है कोरोना पॉजिटिव

श्रवण राठौर के अलावा उनकी पत्नी और म्यूजिक डायरेक्टर बेटे संजीव राठौर भी कोरोना पॉजिटिव हैं और हॉस्पिटल में भर्ती हैं। श्रवण के पत्नी और बेटे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। श्रवण मुंबई के माहिम के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां गुरुवार 22 अप्रैल की रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

फिल्म जगत में शोक की लहर

संगीतकार श्रवण की मौत से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके निधन की खबर उनके नजदीकी, बॉलीवुड परिवार और फैंस के लिए एक सदमे की तरह है। श्रवण बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार थे। उन्होंने नदीम के साथ मिलकर कई फिल्मों में बेहतरीन संगीत देकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। नदीम-श्रवण की जोड़ी 90 के दशक की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी।

कई मशहूर फिल्मों में दिया संगीत

फिल्म आशिकी के गानों को मिली बेशुमार सफलता के बाद नदीम- श्रवण की जोड़ी ने ‘साजन’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘सड़क’, ‘सैनिक’, ‘दिलवाले’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘फूल और कांटे’ और ‘परदेस’ जैसी फिल्मों का संगीत दिया और ये सभी एल्बम काफी हिट हुए।

ए आर रहमान ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

ए आर रहमान संगीतकार ए आर रहमान ने श्रवण राठौड़ को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उनके फैंस और संगीत जगत उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगे।