फेडरेशन का आरोप- गरियाबंद जिले में शिक्षकों के ट्रांसफर लिस्ट में हुई भारी गलती, सूची संशोधन की मांग

0
83

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक इदरीश खान ने आज गरियाबंद जिले से जारी 107 शिक्षकों की स्थानांतरण सूची को जिसे प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से जारी की गयी हैं पर आपत्ति दर्ज करतें हुए संसोधन की मांग की हैं ख़ान ने कहा की सूची मे स्वेच्छा से स्थानांतरण चाहने वाले  कई शिक्षकों ने अपना स्थानांतरण की मांग हेतू कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत नही किया है फिर भी स्थानांतरण सूची मे स्वेच्छा से स्थानांतरण बता कर स्थानांतरण किया गया हैं सूची मे दर्ज ऊषा वैष्णव ने किसी भी प्रकार से स्थानांतरण नही चाहा था जब अपना नाम सुची मे देखा तो अवाक रह गये इस तरह कई शिक्षक ने स्थानांतरण की मांग नहीं की परंतु उनका नाम स्वैछिक स्थानांतरण की सूची मे दर्ज हैं फ़ेडरेशन ने जिला प्रसाशन से मांग की हैं की स्थानांतरण सूची को संसोधन कर अनिच्छुक कर्मियों के नाम को हटाया जाये ।

Previous articleअजाक्स तहसील इकाई का गठन, लालसिंह उइके बने अध्यक्ष
Next articleबिजली विभाग ने बुजुर्ग को भेजा 128 करोड़ का बिल.. बिल नहीं पटाने पर काटा कनेक्शन..
समय बदला और अन्य संचार माध्यमों की तरह सीजी मेट्रो ने वेबसाइट की अहमियत को भी पहचाना और वर्ष 2017 में सीजी मेट्रो डॉट कॉम की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ और देश के हिंदीभाषी पाठकों तक समाचार और विश्लेषण पहुंचाना है। यह एक 24X7वेबसाइट है और पत्रकारों की एक टीम सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश भर के पाठकों के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है। CG METRO हिंदी न्यूज़ पढ़ने का एक ऐसा मंच है जिस पर पूरे दिन की सभी बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट की जाती है। इस वेबपोर्टल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां अथवा सभी खबरे एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद पोस्ट की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here