छत्तीसगढ़ में आज से त्योहारों का सीजन शुरू : चार दिन लगातार रहेगी छुट्टियां, जानिये कौन से दफ्तर रहेंगे बंद….

0
753

रायपुर, 09 सितम्बर 2021। छत्तीसगढ़ में त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। इसके साथ ही अब छुट्टियों का भी सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश में आज से लगातार चार दिन तक की छुट्टी रहेगी। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार आज यानि 9 सितंबर को है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरिततालिका तीज पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। तीज की वजह से गुरुवार को दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।

वहीं 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी है, गणेश चतुर्थी के मौके पर भी प्रदेश में ऐच्छिक अवकाश घोषित है। 11 सितंबर को माह का दूसरा शनिवार है, लिहाजा बैंक सहित अन्य केंद्रीय कार्यालयों के दफ्तर बंद रहेंगे। जबकि 12 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।