पाटन के पास गांव में भयंकर आग, पांच किसानों का खलिहान से लेकर लकड़ी खाक, समय पर सूचना के बावजूद घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम…देखिए तस्वीर और वीडियो…

0
65

29 मई, 2019 पाटन@ बलराम यादव। बुधवार की शाम को पाटन विकासखंड के ग्राम सांन्तरा में भयंकर अग्निकांड की घटना हुई। इस घटना में 5 किसानों का खलिहान में रखे लकड़ी, कंडा, पैरा व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया । आगजनी की सूचना प्रशासन को दी गई । प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना किया लेकिन फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद पहुंची। तेज हवा होने के कारण आग तेजी से बढ़ा । 10 मिनट में आग अपने चपेट में आसपास के खलिहान को ले लिया। इस आगजनी में जानमाल की हानि नहीं हुई लेकिन हवा का झोंका को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल आगजनी से बचने के लिए अपने अपने घर से सामान को निकालने लगे। इस आगजनी में पास ही के गंगूराम यादव के घर में भी आग पकड़ लिया था लेकिन मौका रहते आग पर काबू पा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को करीब 5:00 बजे गांव के ही खेमराज चंद्राकर द्वारा अपने घुरूवा में आग लगाया था। आग लगते ही अचानक तेज हवा का झोका तूफान के रूप में आना शुरू हुआ इस तूफान में आग पूरी तरह फैलने लगा आप पर कंट्रोल नहीं कर पाया । देखते ही देखते आग आसपास के 4 से 5 खलिहान के रखे पैरा में भी पकड़ लिया। जिस स्थान पर आग लगी थी वहां शांति पारा में रहने वाले लोगों का 2 दर्जन से अधिक मकान बने हुए हैं । आग की लपटों को देखते हुए आसपास के मकान वालों ने अपने मकान से सामान निकालना भी शुरू कर दिया था। यही नहीं घर में जानवर भी थे उसको भी छुड़ाकर बाहर किया गया। जिनका प्रभावित हुआ उसमें बुद्धदेव चंद्राकर ,कोमल चंद्राकर, गंगूराम यादव ,वंशी साहु ,नरहर धरम गुड़ी ,सहित अन्य किसानों के खलिहान में आग बुरी तरह से फैल गई। पहले तो ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया जब आपकी लपटे बरती गई तो अपने घर के आस-पास ही रहकर आपको बचाने का प्रयास किया।

खबर लगते ही मौके पर पहुंचा प्रशासन

सांन्तरा में आग लग जाने की खबर ग्रामीणों द्वारा एसडीएम पाटन को दी गई। एसडीएम पाटन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल तहसीलदार अनुभव शर्मा को सांन्तरा भेजा उनके साथ पास के गाँव के कांग्रेसी नेता कौशल चंद्राकर देवेश चंद्राकर भी पहुंचे सभी ने ग्रामीणों के साथ आग को न फैले इसके लिए सतत मार्गदर्शन देते रहें । तहसीलदार अनुभव शर्मा ने बताया कि अभी स्थिति कंट्रोल में है समय रहते आग पर ग्रामीणों द्वारा काबू नहीं पाया गया तो आज आगजनी कई घरों को अपनी चपेट में ले लेता है। मौके पर फायर ब्रिगेट ने बुलाया है ताकि आप पर काबू पाया जा सके।

पिछले साल भी लगी थी आग

ग्रामीणों के अनुसार पिछले साल भी इसी स्थल पर आगजनी की घटना हुई थी। इस आगजनी में इन्हीं किसानों का खलिहान में आग लगी थी। बार-बार आग लगने से किसान भी काफी परेशान हैं । मौके पर भीड़ काफी लग गई थी इस कारण इस बार आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हालांकि ग्रामीणों में आक्रोश है कि आगजनी होने के बाद सूचना देते हैं तो मौके पर फायर ब्रिगेड भी जल्द नहीं पहुंच पाती। इसका आक्रोष आज सांन्तरा के ग्रामीणों में देखने को मिला।

पाटन में भी फायर ब्रिगेड हो

ग्रामीणों ने मांग की है कि आगजनी की घटना लगातार गांव गांव में बढ़ रही है । पाटन मुख्यालय से मुख्यमंत्री बनने के बाद यह विधानसभा काफी संवेदनशील विधानसभा हो गया है। आगजनी की घटना को रोकने के लिए पाटन ब्लॉक मुख्यालय में भी फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध रखनी चाहिए। गौरतलब हो की जब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल अपने विधानसभा आते हैं अगर वह होली कॉप्टर से आए तो फायर ब्रिगेड की जरूरत पड़ती है इस कारण ग्रामीणों की मांग है कि पाटन मुख्यालय में भी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखी जाए। जिससे कि तत्काल समय रहते मौके पर आग बुझाने पहुंचे।

उप स्वास्थ्य केंद्र खुला रहा

आगजनी की घटना को देखते हुए ज्यादा कैजुअल्टी ना हो इसके लिए स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए उपस्वाथ्य केंद्र को देर शाम तक खोलने के निर्देश दिए थे । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ स्वयं में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here