भारतीय वायुसेना के शौर्य पर बनेगी फिल्म बालाकोट, विंग कमांडर अभिनंदन का होगा मुख्य रोल, वायुसेना ने विवेक ओबरॉय को दी अनुमति..

0
98

24 अगस्त, 2019 नई दिल्ली। वीर चक्र से सम्मानित विंग कमांडर अभिनंदन पर जल्द फिल्म बनने वाली है। फिल्म अभिनेता विवेक आनंद ओबरॉय जल्द ही भारतीय वायुसेना के साहस को दर्शाने वाली फिल्म बालाकोट लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम बालाकोट है। यह फिल्म बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित होगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से इस वर्ष फरवरी माह में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। फिल्म में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को दिखाया जाएगा कि किस तरह से वह पाकिस्तान की सीमा में घुसे और भारत सरकार उन्हें वापस लाने में सफल हुई। फिल्म की शूटिंग जम्मू कश्मीर, दिल्ली, आगरा में होगी और इस वर्ष के अंत तक यह फिल्म रिलीज होगी, जिसके प्रोड्यूसर खुद विवेक ओबरॉय होंगे।

भारतीय वायुसेना से मिली अनुमति

फिल्म के लिए विवेक ओबरॉय को भारतीय वायुसेना से अनुमति मिल गई है। फिल्म को तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनाया जाएगा, जिसमे फिल्म जगत के कई जानेमाने चेहरे नजर आएंगे। फिल्म में विंग कमांडर अभिनंदन और स्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल के किरदार को भी बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, जिन्होंने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को भारतीय सीमा में घुसने से रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि कैप्टन अभिनंदन को उनके पराक्रम के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जबकि मिंटी भारत की पहिला महिला बनीं जिन्हें युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया था।

तमाम कयासों पर लगेगा विराम

फिल्म के बारे में बताते हुए विवेक ओबरॉय ने कहा कि बतौर गौरवशाली भारतीय, देशभक्त और फिल्म जगत का सदस्य होने के नाते हमारी सेना की क्षमता को दिखाना मेरी जिम्मेदारी है। तीन भाषाओं में बनने वाली यह फिल्म बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन जैसे अधिकारियों के साहस को दिखाने का जबरदस्त माध्यम है, जिन्होंने दुश्मन की सीमा में घुसकर वो करके दिखाया, जिसपर हर भारतीय को गर्व है।

भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक जबरदस्त अभियानों में से एक है। मैंने इस बारे में हर खबर को पढ़ा है, कैसे पुलवामा आतंकी हमला हुआ और उसके बाद बालाकोट में एयरस्ट्राइक की गई। उस वक्त सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बहुत कुछ कयास लगाए गए थे, लेकिन यह फिल्म उन कयासों पर हमेशा के लिए विराम लगाएगी। मैं भारतीय वायुसेना का इस कहानी पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं, हमे उम्मीद है कि हम इसके साथ न्याय कर पाएंगे।

हमारी सेना दुनिया की ताकतवर सेनाओं में से एक

विवेक ओबरॉय ने कहा कि मैं इस बात से काफी खुश हूं कि भारतीय वायुसेना ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले ही इस फिल्म की अनुमति दे दी। हॉलीवुड फिल्म निर्माता अपनी सेना, खुफिया एजेंसी, इंडस्ट्री और नेताओं की काफी तारीफ करते हैं। आखिर क्यों भारतीय फिल्म निर्माताओं को इससे गुरेज करना चाहिए।

बतौर राष्ट्र, हमारी सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है, हमने काफी कुछ हासिल किया है और अब समय है कि हम इसे वैश्विक स्तर पर दिखाएं। विवेक ओबरॉय ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक भारतीय वायुसेना द्वारा बेहतरीन सुनियोजित स्ट्राइक में से एक है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस पूरी घटना को दिखाने में उसके साथ पूरा न्याय कर पाउंगा। उन्होंने इसके साथ ही भारतीय वायुसेना का शुक्रिया अदा किया कि वायुसेना ने उनपर और उनकी टीम पर इस स्टोरी पर भरोसा दिखाया है।

वायुसेना ने जताया भरोसा

अहम बात यह है कि भारतीय वायुसेना ने इस फिल्म को बनाने के लिए विवेक ओबरॉय पर भरोसा जताया है। वायुसेना या फिर अन्य सर्विसेज उनके हाई प्रोफाइल ऑपरेशन पर फिल्म बनाने को लेकर सामान्य तौर पर काफी संवेदनशील होती हैं। इस तरह की फिल्मों में प्रमाणिकता काफी अहम भूमिका अदा करती है। फिल्म काल्पनिक ना हो, यह बड़ा मुद्दा रहता है। लेकिन इस मामले में वायुसेना ने अपना पूरा भरोसा विवेक ओबरॉय पर दिखाया है। यह इसलिए भी अहम है क्योंकि इतने बड़े ऑपरेशन के उपर यह फिल्म बन रही है। अपने आप में ही विवेक ओबरॉय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने वायुसेना का भरोसा जीतने में सफलता हासिल की है।