पूर्व CM के बेटे अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव समेत 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज.. चिटफंड घोटाले मामले में FIR..

0
99

अंबिकापुर 18 जून, 2018। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव समेत 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया में निवेशकों के पैसे वापस नहीं किए जाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक हितग्राहियों के पैसे ना मिलने पर अदालत में परिवाद दायर किया गया था। मियाद अवधि पूरी हो जाने के बावजूद उन्हें मूलधन तक वापस नहीं किया गया। जिसके एवज में यह कार्रवाई की गई है। अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, नरेश डाकलिया आदि के खिलाफ धारा 420 , 34 तथा छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा दस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दरअसल, सुमेरपुर के रहने वाले ज्ञान दास एक चिंटफंड कंपनी अनमोल इंडिया में अभिकर्ता के तौर पर काम करता था। उसने अपना पैसा भी कंपनी में जमा कराया था लेकिन समय पूरा होने के बाद भी कंपनी से उसे रकम वापस नहीं मिली। कंपनी में रकम जमा कराने वाले लोग दफ्तर के चक्कर लगाते रहे लेकिन वह अपना कारोबार समेट कर रफू चक्कर हो गई।

मामले में ज्ञान दास ने वकील के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश बीपी वर्मा की अदालत में परिवाद दायर किया। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पुत्र और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत 20 अन्य लोग भी कंपनी के संचालक सदस्यों में शामिल हैं। मामले में सुनवाई के बाद कार्ट ने पुलिस को जल्द जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here