खैरागढ़ ज़िले में धरना कर रहे प्रदर्शनकारियों पर की गई एफ़आइआर

0
73
FIR filed against protesters protesting in Khairagarh district

खैरागढ़. ज़िले में धरना कर रहे प्रदर्शनकारियों पर की गई एफ़आइआर
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों पर बिना सूचना के रायगढ़ ज़िले के जिला कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे थे, उन्होंने जिला कार्यालय का घेराव कर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा कर दी, जिला कार्यालय में अनाधिकृत तरीक़े से प्रवेश कर परिसर के अंदर नारेबाज़ी कर सरकारी काम में बाधा डालने वाले लोगों के ख़िलाफ़ खैरागढ़ थाने में एफ़आइआर दर्ज की गई पूरा मामला जिला कार्यालय खैरागढ़ का है.

धरना प्रदर्शन कारियों आने से जिला कार्यालय के प्रभारी सचिव सर्व विभाग कि कामकाजी बैठक हो रही थी. इसी दौरान ग्राम पंडरिया, विचारपुर, संडी बहुत से ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करना चालू कर दिए, और कार्यालय परिसर में नारेबाज़ी करने लगे वहाँ के ग्रामीणों के प्रदर्शन करने की वजह “उनके क्षेत्र में खुलने वाली सीमेंट फ़ैक्ट्री का विरोध करना था” लेकिन यह प्रदर्शन बिना सूचना दिए हो रहा था उस समय प्रभारी सचिव सभी विभाग की बैठक ले रहे थे जिसके कारण कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ग्रामीणों से नहीं मिल सकें.

इस स्थिति को संभालने के लिए खैरागढ़ SDM टंकेव्श्रर साहू ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर को वहाँ से हटाया, जैसे ही प्रभारी सचिव कार्यालय से निकले, तभी फिर से ग्रामीण कार्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्रित हो नारेबाज़ी करने लगे, और घेराव का प्रयत्न करने. लगे मौके पर मौजूद अधिकारी भीड़ को समझाइश देते रहे, लेकिन भीड़ समझने का नाम नहीं ले रही थी. कार्यालय का मुख्य द्वार घेरकर भीड़ लगातार जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी.

ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते आमजन और अधिकारी कर्मचारी समेत सभी लोग जिला कार्यालय आने और वहां से बाहर जाने में बड़ी परेशानी का सामना कर रहे थे. ऐसे में जिला कार्यालय अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खैरागढ़ थाने में वीरेंद्र जंघेल, श्रवण जंघेल, नोहर जंघेल ,नारायण जंघेल, खेलन वर्मा और पंडरिया निवासी ज्योति जंघेल समेत अन्य सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है.

Previous articleआज की सुर्खियां:-
Next articleLPG गैस सिलेंडरों की क़ीमत में गिरावट,आम आदमी की जेब को राहत
समय बदला और अन्य संचार माध्यमों की तरह सीजी मेट्रो ने वेबसाइट की अहमियत को भी पहचाना और वर्ष 2017 में सीजी मेट्रो डॉट कॉम की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ और देश के हिंदीभाषी पाठकों तक समाचार और विश्लेषण पहुंचाना है। यह एक 24X7वेबसाइट है और पत्रकारों की एक टीम सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश भर के पाठकों के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है। CG METRO हिंदी न्यूज़ पढ़ने का एक ऐसा मंच है जिस पर पूरे दिन की सभी बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट की जाती है। इस वेबपोर्टल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां अथवा सभी खबरे एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद पोस्ट की जाती है।