पहले पेंड्रा जिला अब लेमरू हाथी अभ्यारण और आगे स्वास्थ्य, शिक्षा पर रहेगा जोर: ज्योत्सना महंत

0
97

कोरबा 28 अगस्त, 2019। लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की जनता को किए वायदे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निरंतर मुलाकात और उनके निराकरण के प्रयासों में वे कभी कमी नहीं करती रही हैं। तीन माह के कार्यकाल में पेंड्रा, गौरेला और मरवाही को मिलाकर जिला बनाने का आग्रह क्षेत्रवासियों के साथ मुख्यमंत्री से किया गया था। जिसे पूरा किया गया। उसके बाद रामपुर क्षेत्र के चुनावी दौरे में भी हाथी अभ्यारण बनाने की बात को दोहराते रही हैं। जिसका नतीजा रहा कि मुख्यमंत्री की केबिनेट ने लेमरू हाथी रिजर्व की घोषणा की है। जिसके लिए पूरे मंत्रीमंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त करती हैं। सांसद महंत ने कहा कि पेंड्रा जिला, हाथी अभ्यारण के बाद संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाए जाने की दिशा में वे प्रयास कर रहीं हैं। जिस पर भी जल्द प्रभावी निर्णय सामने आएंगे। सांसद महंत ने कहा कि प्रथम सप्ताह में संसदीय क्षेत्र के जिलों में होने वाली बैठकों में सडक़ के अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ स्थानीय रोजगार के अवसर कैसे मिले इस पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।