लोकसभा चुनाव के लिए युवा कांग्रेस ने हर जिले के लिए बनाई कोऑर्डिनेटर कमेटी, जयंत देशमुख को बालोद, संदीप वोरा को कांकेर, अमित और आमिर को बेमेतरा का जिम्मा, जीत सिंह होंगे रायपुर कोऑर्डिनेटर, देखिये पूरी लिस्ट…

0
53

16 मार्च 2019, रायपुर। लोकसभा चुनाव के चलते युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल व कार्यकारी अध्यक्षों ने संगठन में बदलाव किया है। हालांकि, अब भी प्रदेश प्रभारी महासचिव का पद अशरफ हुसैन को दिया गया है, लेकिन उनके साथ अटैच एक प्रभारी महासचिव राजेश स्वामी को हटा दिया है।

उनकी जगह पर तीन नए लोगों को अटैच प्रभारी महासचिव बनाया गया है। प्रदेश प्रवक्ता के पद से सुबोध हरितवाल हटा दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए युवा कांग्रेस ने जम्बो टीम बनाई है। 11 लोकसभा सीटों के लिए अलग-अलग प्रभारी और समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। समन्वयकों की मदद के लिए भी टीम बनाई गई है। इसके अलावा युवा कांग्रेस ने हर जिले के लिए कोऑर्डिनेटर कमिटी बनाई है।

दुर्ग जिले से कमिटी में शामिल होने वालो के नाम

  • इसमें दुर्ग जिला पंचयात सदस्य जयंत देशमुख को बालोद का प्रभार दिया है।
  • इसी प्रकार बेमेतरा के लिए अमित उपाध्याय और आमिर सिद्दीकी, रायपुर के लिए चरोदा निगम के पार्षद जीत सिंह को कोऑर्डिनेटर कमेटी ने रखा है।
  • इसी प्रकार कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के पोते संदीप वोरा को कांकेर का प्रभार दिया है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव को अब कार्यालय, प्रशासनिक व प्रोटोकॉल के अलावा शक्ति प्रोजेक्ट की भी जिम्मेदारी दे दी गई है। इस कारण उनके साथ तीन अटैच प्रभारी महासचिव बनाया गया हैं, इसमें निधि नामदेव, निखिल खिचारिया, अजहर रहमान शामिल हैं। एक प्रदेश प्रवक्ता को हटाया है, जबकि शेख मुशीर और विपिन मिश्रा प्रदेश प्रवक्ता पद पर बने रहेंगे।

प्रदेश के चार युवा नेता राष्ट्रीय टीम में

  • प्रदेश युवा कांग्रेस के चार नेताओं को राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई है। संजीव शुक्ला को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने की पहले ही घोषणा हो चुकी है।
  • दुर्गेश राय को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस (आइवाइसी) कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश, मिलिंद गौतम व संदीप अग्रवाल को आइवाइसी कोऑर्डिनेटर ओडिशा बनाया गया है।

देखे पूरी सूची –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here