अंतागढ़ मामले में ऑडियो की जांच के इंकार के बाद रमन सिंह बोले- ये तो शुरुआती झटका हैं, आगे और भी कई झटके लगेंगे.. इनकम टैक्स रेड भी बहुत कुछ कहा.. पढ़िए..

0
85

07 अप्रैल 2019, रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े अधिकारियों के ठिकानों पर रविवार तड़के आयकर विभाग की हुई कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कहा, आईटी की अपनी इंटेलिजेंस होती है चुनाव के समय कार्रवाई की कोई बात नही है। विभागीय करवाई है। पैसे कागजात जब्त हो रहे हैं मतलब साफ है पुख्ता सूचना थी। जब बड़ी मात्रा में पैसा मिल रहा है तो यह आईटी संस्था का अपना काम है। जब छापे पड़ते है तो स्थानीय लोगों को कुछ भी पता नही रहता।

  • अन्तागढ़ मामले में ऑडियो की चंडीगढ़ लैब द्वारा जांच से इनकार करने के सवाल पर कहा, ये शुरुआती झटका है।
  • आगे बहुत झटके लगेंगे, कोर्ट पर जाएंगे वहां भी झटके लगेंगे।
  • रामविचार नेताम ने 15 लाख देने के वादे के वीडियो देने पर 1 करोड़ देने की चुनौती दी थी कांग्रेस का कोई व्यक्ति सामने नही आया।
  • वहीं एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर डॉ. रमन ने कहा, भूपेश को कोई काम नहीं सुबह, शाम, दोपहर का उपयोग वो झूठ बोलने में करते हैं।
  • हिंदुस्तान के 26 मुख्यमंत्रियों में वे अकेले हैं जिन पर CBI ने कार्रवाई की है भूपेश पहले अपना देखें।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने और और रिचार्ज करने का काम किया है।
  • बालोद में मोदी जी की सभा में जिस उत्साह के साथ 20 हजार लोग टेंट के बाहर खड़े थे। उससे उनके मन का पता चल रहा है कि जनता क्या चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here