VIDEO: पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जनता की जान को संकट में डाल रही है प्रदेश सरकार..

0
335

रायपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार कोरोना वैक्सीन के नाम पर राजनीति कर रही है और केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ 93 लाख लोगों के जीवन को खतरे में डाल रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जो लक्ष्य घोषित किया है जिसमें लगभग 1 करोड़ 34 लाख लोगों को जो 18 से 44 साल के आयु वर्ग के है उनको वैक्सीनेशन किया जाएगा।

फिर क्यों टीकाकरण के मामले में मौन रहती है छत्तीसगढ़ सरकार

उन्होंने कहा कि आज जब मैं आप सब से मुखातिब हूं तक छत्तीसगढ़ सरकार ने एक भी डोज के लिए ऑर्डर भारत बोयोटेक या सीरम कंपनी को नहीं दिया है। अजय चंद्राकर ने कहा कि मैं सरकार को चुनौती देता हूँ कि उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए कोई ऑर्डर कितने पैसे के कितने डोज के किये है उसको साबित करें। तो इस विषय में छत्तीसगढ़ की सरकार मौन रहती है। प्रदेश सरकार एक तरफ कहती है कि हम अपना अलग पोर्टल बनाएंगे। जिसमे मुख्यमंत्री की फोटो लगी होगी, दूसरी तरफ कहती है केंद्र सरकार ने 18+ के लोगों का पंजीयन बंद कर दिया।

CGMSC ने नहीं ख़रीदा टिके

उन्होंने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री को भी घेरे में लेते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि हम सामाजिक न्याय के तहत टिका लगा रहे हैं। 1 लाख 3 हजार 40 टिके 1 तारीख को हमें प्राप्त हुए बताते हैं जिसमे से आज की तारीख तक मुश्किल से लगभग 25 या 30 टिके लगे होंगे। तो मैं जानना चाहता हूँ की जो करीब 1 लाख टिके हैं वो छत्तीसगढ़ को कहां से प्राप्त हुए। क्योकि मेरी जानकारी के अनुसार CGMSC ने उसको नहीं ख़रीदा तो आखिर ये टिके आए कहाँ से। छत्तीसगढ़ सरकार को टीकाकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तरह ग्लोबल ई- टेंडर जारी कर जनता को पूरी जानकारी देनी चाहिए।

टीकाकरण को लेकर असफल साबित हुई छत्तीसगढ़ सरकार

अजय चंद्राकर का कहना है कि टीकाकरण को लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार असफल साबित हुई है। जहां पूरी दुनिया के विशेषज्ञ कह रहे हैं कि टीकाकरण ही एक मात्र बचाव का उपाय है वहां छत्तीसगढ़ सरकार ने टीकाकरण पर रोक लगा दी है। इसलिए केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की विशेष परिस्तिथियों को ध्यान में रख कर जो खुले बाजार का टिका है उसे सस्ता करें 12 सौ की जगह में 3-4 रुपए कर के छत्तीसगढ़ को खुले बाजार में टिका दे, ताकि छत्तीसगढ़ की जनता अपने पैसे टिका लगा कर अपनी जान बचाने में सफल हो सकें।