सदन में पूर्व मंत्री चंद्राकर बोले- सरकार बताए कोरोना के वो 13 यौद्धा कहाँ है, कहीं भी नजर नहीं आ रहे….

0
121

सरकार के 13 कोरोना योद्धा कहीं नजर नहीं आ रहे।पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

रायपुर : मानसून सत्र में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार के 13 कोरोना योद्धा कहीं नजर नहीं आ रहे।पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति बेहद गंभीर है, मंत्री को बताना चाहिए.क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की जिम्मेदारी किसे दी गई है.

गोबर खरीदी से कुछ नहीं होगा चंद्राकर ने कहा की गोबर खरीदी भुगतान को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि डॉक्टरों को इंसेंटिव दिया जा रहा है.18 मार्च को कोरोना का पहला मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया। अब तक 6 महीने बीत चुके हैं, एक भी व्यक्ति को इंसेंटिव दिया कि नहीं उसकी जानकारी सदन देनी चाहिए सरकार को यह भरोसा दिलाना चाहिए कि अगर वैक्सीन आता है तो प्रदेश की पूरी जनता वैक्सीन का लाभ मिल पाएगा।

नियम केवल गरीबों के लिए एक तरफ आफ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए जनता पर सख्ती करें। दूसरी ओर वीआईपी खुद सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाएं। एक ही प्रदेश में 2 नियम नहीं चल सकते। जनता को इस बात का एहसास दिलाना होगा कि सबके लिए नियम एक समान है.