RBI के पूर्व गवर्नर ने चेताया, बोले- मोरटोरियम बंद नहीं हुआ तो फाइनेंशियल क्राइसिस का खतरा..

0
158

नई दिल्ली। जहां आरबीआई के गवर्नर शक्तिदास अपनी 6 सदस्यीय टीम के साथ मोरेटोरियम यानी ईएमआई के भुगतान में दी गई मोहलत को बढ़ाने का फैसला करने वाली हैं। इसी बीच आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि बैंकों को मोरटोरियम की सुविधा तुरंत खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने आंध्र प्रदेश के माइक्रोफाइनेंस की याद दिलाते हुए कहा कि अगर बैंक यह सुविधा नहीं बंद करते हैं तो कुछ दिनों में फिर उसी तरह का संकट पैदा हो सकता है।

पेमेंट हैबिट शुरू करें

रघुराम राजन ने कहा कि एकबार अगर आप लोगों को यह कहते हैं कि EMI चुकाने की जरूरत नहीं है तो उनमें दोबारा पेमेंट हैबिट शुरू करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि वो बचत नहीं करते हैं। उनके पास आगे पेमेंट करने के लिए कोई फंड नहीं होता है।

एचडीएफसी भी कर चुका है मांग

इससे पहले HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने भी कहा था कि RBI को मोरटोरियम और बढ़ाने का फैसला नहीं करना चाहिए। पारेख का RBI से निवेदन किया था कि वह मोरटोरियम की सुविधा को और ना बढ़ाए. फिलहाल 31 अगस्त तक मोरटोरियम लागू है।