कंपनी ने मृत कर्मी की पत्नी को दिया चार लाख मुआवजा… दो आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का भी वादा..

0
136

भिलाई। श्याम केमिकल फैक्ट्री में हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिक गोपेंद्र देशलहरे (35 वर्ष) के परिजन को चार लाख रुपए मुआवजा दिया गया। भिलाई-तीन थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बतौर क्षतिपूर्ति उक्त राशि का चेक मृतक की पत्नी आशालता को दिया। इस मौके पर फैक्ट्री के मालिक कमल कुमार चौहान भी मौजूद थे। पीडि़त परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि गोपेंद्र उनका निष्ठावान और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी था। उनका असमय चले जाने का जितना दुख कुटुंबजन को है, फैक्ट्री बिरादरी भी उतनी ही उनकी कमी महसूस कर रहा है। उन्होंने गोपेंद्र के दो आश्रितों को उनकी योग्यता अनुरूप कंपनी में नौकरी देने का भी भरोसा दिलाया।

28 मार्च को सुबह करीब 6 श्याम केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी। हादसा कोल पिच निर्माण प्रक्रिया में डिसलेशन के दौरान हुआ। 300 डिग्री सेल्सियस तापमान वाला कोलतार छिटककर का बाहर आ गया। इस हादसे में भिलाई तीन गनियारी निवासी गोपेंद्र गर्म कोलतार के जद में आ गया।

गंभीर रूप से झुलसे गोपेंद्र को बेहतर इलाज के लिए बीएसपी के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में भर्ती कराया गया। फैक्ट्री मालिक कमल कुमार स्वयं अपने श्रमिक की तीमारदारी में लगे थे, मगर उसे नहीं बचाया जा सका। सोमवार को गोपेंद्र की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजन को सौंप दिया गया था।

मंगलवार को कमल कुमार शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे और परिजन को ढाढस बंधाया। कंपनी के अन्य मजदूरों अपने मालिक की इस सदाशयता से प्रभावित हुए। कमल कुमार ने अपने कर्मियों से कहा है कि सुरक्षा सर्वोपरी है। जान जोखिम में डालकर उन्हें उत्पादन व मुनाफा नहीं चाहिए।