आज से दुर्ग जिले में टोटल लॉकडाउन, पूरे शहर में पड़ा सन्नाटा.. घर से निकलने पर होगी कार्रवाई.. पुलिस और निगम की टीम कर रही मॉनिटरिंग…

0
101

दुर्ग। देश और प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। अलग-अलग राज्यों से रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। अगर हम बात छत्तीसगढ़ की करे तो यहां भी हालात बेकाबू होते नजर आ रहे है। बिगड़ते हालात को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने जिले में टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है। जारी निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।

जिले में आज से लगाए गए लॉकडाउन का असर सुबह से ही दिखना शुरू हो गया। सुबह से ही शहर के सारे महत्वपूर्ण बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा बना रहा। इसके साथ ही शहर के सारे महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर पुलिस की टीम मॉनिटरिंग करती रही।

केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए मिलेगी छूट

पुलिस एवं निगम की मोबाइल टीम पूरे शहर भर में घूम-घूम कर यह देख रही है कि कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा लेकिन नागरिकगण स्वत: स्फूर्त कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में भागीदारी निभाने घर से नहीं निकल रहे हैं। केवल मेडिकल इमरजेंसी, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के लिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं। दवा दुकानों, चश्मा दुकान को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद है।

जरूरतमंदों को कोई परेशानी ना हो: कलेक्टर

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने 4 दिन पूर्व लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया था ताकि लोग आवश्यक सामानों की खरीद कर लें। इसके अलावा कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर दिए हैं एवं निगम की टीम चारों ओर स्थिति पर नजर रखी हुई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंदों को किसी तरह से दिक्कत ना हो यह सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने यह बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाए। इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरुरी है। पूर्व में जिले में लॉक डाउन लगाए गए थे और जन सहयोग से कोरोना की पहली लहर को रोक पाने में सफलता मिली थी।

घर में रहें, सुरक्षित रहें : कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे

उन्होंने कहा इस बार भी कोविड संकट के दौर में धैर्य की जरूरत है ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें। पिछली बार की तरह हमने लॉक डाउन में सम्पूर्ण संयम का परिचय दिया तो कोविड की गंभीरता से पूरी तरह से बच सकेंगे।